×

शीरे के टैंक में दम घुटने से तीन कर्मचारियों की मौत, चार की हालत गंभीर

Admin
Published on: 6 April 2016 11:04 AM
शीरे के टैंक में दम घुटने से तीन कर्मचारियों की मौत, चार की हालत गंभीर
X

हापुड़: बुलंदशहर रोड स्थित ब्रजनाथपुर मिल में शीरे के टैंक में दम घुटने से ठेकेदार सहित तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने गए चार अन्य कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। बेहोश कर्मचारियों को गंभीर हालत में स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मृत कर्मचारियों के शवों को टैंक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कहां का मामला?

-बुलंदशहर रोड स्थित ब्रजनाथपुर शुगर मिल की घटना।

-यहीं ठेकेदार भूरे उर्फ खुशी मोहम्मद (35 वर्ष), फीटर पद पर मुजफ्फरनगर के गांव छपरा निवासी दुष्यंत (45वर्ष) और पैन मैन पद पर देवरिया निवासी मयंक त्रिपाठी कार्यरत थे।

  रोते-बिलखते परिजन रोते-बिलखते परिजन

जहरीली गैस के चपेट में आए

-बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे मयंक त्रिपाठी शीरे के टैंक के पास काम कर रहे थे।

-तभी उसके औजार शीरे के टैंक में गिर गए।

-टैंक में करीब दो फुट शीरा भरा था।

-औजार निकालने के लिए मयंक टैंक में चला गया।

-टैंक में नीचे पहुंचते ही जहरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा।

buland-6

जो बचाने गए वो भी फंसे

-मयंक के शोर मचाते ही दुष्यंत और ठेकेदार भूरे टैंक में नीचे उतरे।

-दम घुटने पर तीनों ने शोर मचाना शुरू किया।

-जिसे सुनकर वहां अन्य मजदूर भी पहुंच गए।

-कर्मचारियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे धर्मपाल, आकाश,भूपेंद्र और गंगा सहाय टैंक में मौजूद तीनों कर्मचारियों को बचाने के लिए टैंक में जाने लगे।

जब तक बाहर निकाला हो चुकी थी मौत

-इस दौरान भूरे, दुष्यंत और मयंक की मौत हो चुकी थी।

-बाहर आते समय वे चारों भी बेहोश होने लगे।

-जिन्हें देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

buland-3

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

-उन्होंने घटना की सूचना शुगर मिल अधिकारियों को दी।

-घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।

-इसके बाद कर्मचारियों ने भूरे,दुष्यंत व मयंक को बाहर निकालकर नर्सिंग होम में भेजा।

-जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी अवनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक राम नयन यादव सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना मिलते ही मचा कोहराम

-घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

-रोते-बिलखते परिजन आनन-फानन में नर्सिंग होम पहुंचे।

-शव देखकर मृतक भूरे की पत्नी इमराना और मयंक की पत्नी सरिता बेहोश हो गई।

-उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीनों शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है।

-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!