TRENDING TAGS :
पुलिस चौकी में गूंजी शादी की शहनाई, 15 दिन पहले हुआ था प्यार
सहारनपुर: पंद्रह दिन पहले एक युवक और युवती में हुई मामूली सी जान पहचान पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। उनका प्यार इतना परवान चढ़ा कि पंद्रह दिन की मुलाकातों का यह दौर दोनों को एक दूसरे के इतने करीब ले आया कि वे घर छोड़कर फरार हो गए। जब परिजनों की पकड़ में आए तो एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए। पुलिस के प्रयास से दोनों की
शादी हो गई। पुलिस चौकी में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
यह भी पढ़ें...SHAME: थाने में साफ कराए जूते, बुजुर्ग महिला से कहा- कर लो दूसरी शादी
क्या है मामला
-कोतवाली नकुड़ के बलालखेड़ी गांव के मोहित पुत्र सुंदर हरियाणा के यमुनानगर में अपनी रिश्तेदारी में रहकर नौकरी करता है।
-यमुनानगर में ही पंद्रह दिन पहले उसकी मुलाकात आंचल पुत्री राजेंद्र से हो गई।
-उन दोनों की यह पहली मुलाकात देखते ही देखते दोस्ती में तब्दील हो गई।
-इसके बाद कुछ दिन पहले दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
-उनका यह प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।
लड़की ने दी थी तहरीर
-दोनों के फरार होने पर आंचल के पिता राजेंद्र ने थाने में अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
-एक ओर जहां पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, वहीं दोनों के परिजन भी उनकी तलाश कर रहे थे।
-शनिवार को तलाश करने पर दोनों रामपुर गांव से बरामद हो गए।
-यह दोनों इस गांव में अपनी रिश्तेदारी में ठहरे हुए थे। दोनों को घर लाया गया।
थाने में हुई शादी
-मामला निपटाने के लिए गांव बलालखेड़ी में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
-इस पर लड़की पक्ष के लोग पुलिस चौकी अंबहेटा पहुंच गए।
-चौकी प्रभारी के समझाने पर दोनों पक्ष इस प्रेमी युगल की शादी के लिए राजी हो गए, जिस पर पुलिस चौकी में ही शादी रचाई गई।
-आनन फानन में बाजार से वरमाला मंगाई गई। मोहित और आंचल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
-चौकी में मौजूद सभी लोगों को तालियों की गड़गड़ाहट से दोनों को स्वागत किया और शादी की बधाई दी।