×

मां वैष्णो देवी गुफा के पास जंगल में लगी भीषण आग, रुक सकती है यात्रा

Rishi
Published on: 18 May 2016 4:00 AM IST
मां वैष्णो देवी गुफा के पास जंगल में लगी भीषण आग, रुक सकती है यात्रा
X

जम्मूः कटरा स्थित मां वैष्णों देवी गुफा के पास जंगल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। रात होने तक आग और भड़क गई और बताया जा रहा है कि करीब 10 किलोमीटर के दायरे में त्रिकुटा पर्वत पर ये फैली है। आग के न बुझने पर यात्रा रोके जाने के आसार हैं।

आग बुझाने के लिए लगीं टीमें

-आग अर्धकुमारी की पहाड़ी के सामने लगी।

-यहां से यात्रियों का ट्रैक महज पांच किलोमीटर दूर है।

-श्राइन बोर्ड की 10 टीमें, सीआरपीएफ, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों को लगाया गया है।

और क्या कदम उठाए गए हैं?

-आग को देखते हुए अभी हेलीपैड को शिफ्ट कर दिया गया है।

-कटरा की जगह माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी से हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।

-हेलीकॉप्टरों के लिए बने फ्यूल डिपो को भी शिफ्ट करने की तैयारी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story