×

बुलेट की कमी से जूझ रहा पैरामिलिट्री फोर्स, इस साल होगी 75 फीसदी की कमी

By
Published on: 3 July 2016 8:54 AM GMT
बुलेट की कमी से जूझ रहा पैरामिलिट्री फोर्स, इस साल होगी 75 फीसदी की कमी
X

नई दिल्ली: आए दिन होने वाले आतंकी हमलों और माओवादियों के खिलाफ मोर्चा संभालने वाली पैरामिलिट्री फोर्स खुद ही संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहा है। पैरामिलिट्री फोर्स के इस्तेमाल में आने वाली 9 एमएम बुलेट की इतनी कमी हो गई है कि जवानों को फायरिंग प्रैक्टिस से लेकर कॉम्बैट ऑपरेशन तक में दिक्कतें पेश आ रही है।

9.3 करोड़ बुलेट की जरूरत, मिलेंगे 2.3 करोड़ ही

-एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016-17 में 9 एमएम बुलेट की कमी करीब 75 फीसदी से ज्यादा हो जाएगी।

-अभी पैरामिलिट्री और राज्य पुलिस को करीब 9.3 करोड़ बुलेट की जरूरत है।

-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने सिर्फ 2.3 करोड़ बुलेट से ज्यादा देने में अपनी असमर्थता जताई है।

पहले मिली थी 75 लाख बुलेट पर सहमति

इस संबंध में गृह मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मौजूदा बुलेट सप्लाई पर भी काफी दबाव बनाए जाने के बाद सहमति बनी है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने पहले सिर्फ 75 लाख बुलेट देने की ही बात कही थी।

Next Story