×

गुड़गांव में एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम, 20 का पानी 50 में बिका

Rishi
Published on: 29 July 2016 2:30 AM
गुड़गांव में एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा जाम, 20 का पानी 50 में बिका
X

गुड़गांवः बारिश के बाद दिल्ली-गुड़गांव (गुरुग्राम) एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम से जबरदस्त जाम लग गया। इस वजह से कई घंटे तक गाड़ियों में लोग फंसे रहे। इस दौरान मुनाफाखोरी करने वालों की जेब खूब गर्म हुई। 20 रुपए की पीने के पानी की बोतल 50 रुपए तक में बिकी।

भारी बारिश से हीरो हॉन्डा चौक जलमग्न हो गया। इससे कार, बाइक, बस और अन्य गाड़ियां लंबे जाम में फंस गईं। एक राहगीर ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि सर, गुड़गांव के सुभाष चौक के निकट सोहना रोड पर चार घंटे से अधिक जाम में फंसे रहते हुए हम लोग महज दो किमी का रास्‍ता पार कर पाए हैं।

gurgaon-jam-1 एक्सप्रेस-वे में लगे जाम में यूं फंसी रही गाड़ियां

इसी तरह एक दूसरे मुसाफिर सत्‍य प्रकाश गुप्‍ता ने ट्वीट किया, 'गुड़गांव में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो गया है। हीरो होंडा चौक पर लोग तीन घंटों से फंसे हुए हैं।' इस मसले पर गुड़गांव पुलिस कमिश्‍नर नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि पूरी ट्रैफिक और जिला पुलिस फोर्स राहगीरों की मदद करने के लिए सड़कों पर है।

फोटोः गुड़गांव में गुरुवार रात को लगे जाम में इस तरह फंसी थीं गाड़ियां



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story