×

IPL: पुणे ने कोलकाता को उसके ही घर में हराया, चार विकेट से दी मात, राहुल बने हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 का 41वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार (03 मई) को ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया।

Rishi
Published on: 3 May 2017 8:15 PM IST
IPL: पुणे ने कोलकाता को उसके ही घर में हराया, चार विकेट से दी मात, राहुल बने हीरो
X
IPL: पुणे ने कोलकाता को उसके ही घर में हराया, चार विकेट से दी मात

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 का 41वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार (03 मई) को ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। कोलकता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में 158 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। पुणे की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 52 गेंदों पर 93 रन की इनिंग खेली। जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। मैच ऑफ दा मैच राहुल त्रिपाठी रहे।

कोलकाता नाइटराइडर्स की इनिंग

-कोलकाता की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया।

-जब जयदेव उनादकट ने सुनील नरेन (0) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।

-थोड़ी देर बाद ही कोलकाता का दूसरा विकेट भी गिर गया।

-जब 3.6 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर शेल्डन जैक्सन (10) हिट विकेट हो गए।

-कोलकाता की ओर से मनीष पांडेय ने 32 गेंदर पर 37 रन बनाए जिसमें 4 चौके एक छक्का शामिल था।

-कोलिन डीग्रैंडहोम ने 19 गेंद पर 36 रन बनाए जिसमें 3 चौके 2 छक्के शामिल रहे।

-वहीं सूर्य कुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन की इनिंग खेली। जिसमें 3 चौके 2 छक्के शामिल रहे।

-पुणे की ओर से जयदेव और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की इनिंग

-पुणे की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही 11 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया।

-1.4 ओवर में उमेश यादव की गेंद पर अजिंक्य रहाणे (11) को शेल्डन जैक्सन ने कैच कर लिया।

-दूसरा विकेट कैप्टन स्टीव स्मिथ का रहा, जिन्हें 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया।

-इस वक्त टीम का स्कोर 59 रन था।

-नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने मनोज तिवारी (8) को बोल्ड करते हुए पुणे को तीसरा झटका दिया।

-इस वक्त स्कोर 88 रन था।

-बेन स्टोक्स 14 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए।

-चौथे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स के बीच 31 बॉल पर 43 रन की पार्टनरशिप हुई।

-पांचवां विकेट एमएस धोनी (5) का रहा।

-वे 16.1 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच हो गए।

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स

सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कैप्टन), मनीष पांडे, युसुफ पठान, सुर्यकुमार यादव, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट

अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कैप्टन), मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story