×

Miss Universe UP 2025: मथुरा की तान्या शर्मा बनीं मिस यूनिवर्स यूपी, 150 प्रतियोगियों में से 10 को मिला ग्रैंड फिनाले

ग्रैंड फिनाले के दौरान मथुरा की तान्या शर्मा ने मिस यूनिवर्स यूपी का ताज अपने सिर सजाया। वहीं गाजियाबाद की महक ढींगरा फर्स्ट रनर-अप रहीं।

Virat Sharma
Published on: 1 April 2025 8:55 PM IST (Updated on: 1 April 2025 8:59 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: रंग-बिरंगी लाइटों और फिल्मी संगीत के बीच प्रदेश की मॉडल्स ने रैंप पर ऐसी धूम मचाई कि बड़ी-बड़ी मॉडल्स भी उनकी खूबसूरती और फैशन के सामने फीकी पड़ गईं। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित होटल सेंट्रम में आयोजित मिस यूनिवर्स यूपी के ग्रैंड फिनाले में यह दृश्य देखने को मिला। जब इन लड़कियों ने तेज म्यूजिक के साथ रैंप पर कदम रखा, तो हर तरफ तालियों की गूंज सुनाई दी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

150 प्रतियोगियों में से 10 को मिला ग्रैंड फिनाले का मौका

इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 150 लड़कियों ने ऑडिशन राउंड में हिस्सा लिया। इसके बाद सेमीफाइनल राउंड में 31 लड़कियों को चुना गया। और आखिरकार ग्रैंड फिनाले में 10 प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर 2024 की मिस यूनिवर्स इंडिया, रिया सिंघा भी मौजूद थीं। प्रतियोगिता में जजों की भूमिका में अभिनेता अमजद खान, रिया सिंघा, अदिति जग्गी रस्तोगी और राधिका ने अहम भूमिका निभाई।

मथुरा की तान्या शर्मा बनीं मिस यूनिवर्स यूपी

ग्रैंड फिनाले के दौरान मथुरा की तान्या शर्मा ने मिस यूनिवर्स यूपी का ताज अपने सिर सजाया। वहीं गाजियाबाद की महक ढींगरा फर्स्ट रनर-अप रहीं और लखनऊ की अंदलीब ज़ैदी सेकंड रनर-अप चुनी गईं। इन तीनों विजेताओं को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश की निदेशक और क्वीनीफाइड इंक की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि इस संस्था ने पिछले कई वर्षों में हजारों महिलाओं को रैंप पर अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया है। इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश की लड़कियों को मॉडलिंग और सौंदर्य के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन और हस्तियां

कार्यक्रम का संचालन मशहूर अभिनेता अमन वर्मा ने किया। इस भव्य कार्यक्रम में एमरन फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणुका टंडन, मनीषा नानू, गीता कपूर, गौरव प्रकाश और शहर की कई अन्य गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थीं। वहीं यह कार्यक्रम न केवल एक फैशन शो था, बल्कि उत्तर प्रदेश की लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी साबित हुआ।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story