×

खतरनाक थे रामवृक्ष के इरादे, जवाहर बाग से अमेरिकी रॉकेट लॉन्चर बरामद

Rishi
Published on: 7 Jun 2016 11:58 PM IST
खतरनाक थे रामवृक्ष के इरादे, जवाहर बाग से अमेरिकी रॉकेट लॉन्चर बरामद
X

मथुराः जवाहर बाग पर बीते करीब 27 महीनों से कब्जा जमाए रामवृक्ष यादव और उसके साथियों के इरादे कितने खतरनाक थे, इसका खुलासा लगातार हो रहा है। बाग में पुलिस को तलाशी के दौरान अमेरिका में बना एक रॉकेट लॉन्चर मिला है। इसके अलावा तमाम विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

बाग से क्या बरामद हुआ?

-अमेरिका में बना रॉकेट लॉन्चर मिला है।

-इस पर JEFFERSONON 1044047 नंबर पड़ा है।

-इसके अलावा सात बोरों में विस्फोटक सामग्री मिली है।

विस्फोटक सामग्री में क्या?

-एक किलो सफेद रंग का विस्फोटक।

-5 किलो पीले रंग का विस्फोटक पदार्थ।

-5 किलो काले रंग का दानेदार विस्फोटक।

-1 किलो लोहे के छर्रे और टूटी इलेक्ट्रॉनिक प्लेट।

इनसे क्या बनाया जाता था?

-2 जून को पुलिस पर ग्रेनेड और देसी बम फेंके गए थे।

-माना जा रहा है कि इन विस्फोटकों से ये बम बनाए गए थे।

-टूटी इलेक्ट्रॉनिक प्लेट से रिमोट या टाइमर आधारित बम बनाए जाने की आशंका।

पहले क्या हुई थी बरामदगी?

-2 जून को हिंसा के बाद पुलिस ने जवाहर बाग में ली थी तलाशी।

-तलाशी में 45 देसी कट्टे और 3 रायफलें बरामद की गई थीं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story