TRENDING TAGS :
मायावती बोलीं- UP में BSP की सरकार बने या न बने, BJP का साथ तो बिलकुल नहीं लेंगे
कानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार (14 फरवरी) को कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। माया बोलीं, ‘राज्य में बसपा की सरकार बने या ना बने लेकिन बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनेगी।' इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी जमकर हमला बोला।
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, 'विधानसभा चुनाव में सीएम अखिलेश यादव सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनावी फायदे के लिए नोटबंदी की।’
फिर कहा- बसपा की ही बनेगी सरकार
मायावती ने कहा कि ‘5 साल में अखिलेश यादव ने आधा-अधूरा विकास किया है। राज्य में गुंडागर्दी बढ़ी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के गुंडे अब चुनाव में अपनी हार देख बसपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं।’ उन्होंने फिर कहा कि राज्य में बसपा की पूरे बहुमत की सरकार बन रही है। सपा के गुंडे और बीजेपी के झूठे वायदे बसपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकते।
नोटबंदी से कितना कालाधन सामने आया?
मायावती आज की अपनी रैली में शुरुआत से ही बीजेपी पर ज्यादा हमलावर दिखीं। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के नोटबंदी के फैसले से अब भी 90 फीसदी जनता परेशान है। गरीब अपना पैसा ही निकलने के लिए कतार में खड़ा है। बीजेपी बताए उसके इस प्रयास से कितना कालाधन सामने आया।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा मायावती ने ...
आरएसएस के एजेंडे पर चल रही मोदी सरकार
केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'ये सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। इसी के तहत देश में आरक्षण को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।'
12 हजार गांवों में पहुंचायी बिजली
मायावती ने आगे कहा, 'हमारी सरकार में यूपी के 12 हजार गांवों में बिजली पहुंचायी गई। इसलिए बीजेपी वाले यदि ये आरोप लगाते हैं कि हमने बिजली के क्षेत्र में काम नहीं किया तो ये सरासर गलत है।'
जारी ...
जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराएंगे
मायावती ने कहा, 'बसपा की सरकार बनने पर हम किसानों के एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ़ करेंगे। अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराएंगे। साथ ही स्कूलों में बच्चों को दूध, बिस्कुट और अंडे दिए जाएंगे।'
मीडिया पर लुटाया सरकारी खजाना
सपा सरकार पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा, इनकी सरकार में करीब 500 दंगे हुए। मुज़फ्फरनगर, मथुरा और मेरठ के दंगे अतिनिंदनीय है। यूपी में विकास कार्य भी आधे-अधूरे ही हुए। करोड़ों रुपए तो सिर्फ मीडिया पर ही खर्च किया। ये सरासर सरकारी राजस्व की बर्बादी है।'