×

मायावती ने कहा- मोदी की तरह योगी की भी छलावे और दिखावे की सरकार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह छलावे व दिखावे की सरकार करार दिया है। 

tiwarishalini
Published on: 8 July 2017 9:14 PM IST
मायावती ने कहा- मोदी की तरह योगी की भी छलावे और दिखावे की सरकार
X
मायावती ने कहा- मोदी की तरह योगी की भी छलावे और दिखावे की सरकार

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह छलावे और दिखावे की सरकार करार दिया है।

बसपा अध्यक्ष का कहना है कि योगी और मोदी की सरकारों में आम जनता का काफी बुरा हाल है और जीवन त्रस्त है। जनता की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं।

यह भी पढ़ें ... गोरखपुर में शहीद के घर योगी का ऐसे हुआ स्वागत, घर में लगवाया गया कूलर-सोफा

मायावती शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के छोटे-बड़े विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक कर रही थी।

इस दौरान उन्होंने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों और कैडर के आधार पर पार्टी संगठन को तैयार करने और प्रदेश के राजनीतिक हालात की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में नई रणनीति अपनाकर काम करने के लिए विशेष निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, "बसपा को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद बसपा का मिशनरी मूवमेंट मजबूती से यूपी में जड़ जमाए हुए है।

बीजेपी एंड कंपनी व आरएसएस के लोग केवल लोगों को गुमराह करने के लिए अनेक प्रकार की गलत अफवाहें फैलाने का काम करते रहते हैं।"

यह भी पढ़ें ... डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज, बोले- मायावती खुद हैं दलित विरोधी

पूर्व सीएम ने कहा, "बीजेपी और आरएसएस अपने लिए बसपा को ही असली खतरा और चुनौती मानते हैं। इनकी नीति व कार्यक्रम देश व समाज को जोड़ने वाली नहीं, बल्कि देश को तोड़ने वाली हैं।

इसी के कारण कि आज पूरे देश में लक्ष्य करके जातिवादी व सांप्रदायिक हिंसा, तनाव व हत्याओं का एक खतरनाक वातावरण हर तरफ पैदा कर दिया गया है।"

प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार विकास एवं कानून-व्यवस्था के मामले में बुरी तरह से विफल साबित हुई है। हर तरफ असुरक्षा के और भयभीत करने वाला माहौल बना हुआ है।

उन्होंने कहा, "देश की 22 करोड़ जनता से काफी बड़े-बड़े वायदे और हसीन और रंगीन सपने दिखा केंद्र में आई मोदी सरकार की तरह ही प्रदेश की योगी सरकार भी छलावे और दिखावे की सरकार साबित हो रही है।

इनकी सरकारों में आम जनता का काफी ज्यादा बुरा हाल और जीवन त्रस्त है और लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।"

यह भी पढ़ें ... योगी के दलितों के साथ खाने पर बिलबिलाईं मायावती, कहा- राजनीतिक नाटकबाजी

--आईएएनएस



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story