×

UP समेत 7 राज्यों को MET DEPTT का अलर्ट, गर्मी ढा सकती है और सितम

Rishi
Published on: 19 May 2016 1:46 AM IST
UP समेत 7 राज्यों को MET DEPTT का अलर्ट, गर्मी ढा सकती है और सितम
X

नई दिल्लीः मौसम विभाग ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान को गर्मी और बढ़ने की चेतावनी दी है। मई के महीने में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बुधवार को देश के कई हिस्सों में सूरज की तपिश झुलसाने वाली रही। यूपी के इलाहाबाद में पारा सबसे ज्यादा 46 डिग्री था। यूपी के तमाम और जिलों में रहने वाले भी गर्मी से बेहाल रहे।

कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान?

-जैसलमेर में इंडिया-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की चौकियों पर पारा 54 डिग्री दर्ज किया गया।

-राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में तापमान 47 से 48 डिग्री के बीच रहने की खबर है।

क्या है यूपी का हाल?

-संगम के शहर इलाहाबाद में तापमान बुधवार को भी 46 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया।

-आग उगलते सूरज ने पिछले 24 घंटे में यहां एक महिला टीचर समेत 3 और लोगों की जान ले ली।

-इलाहाबाद में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

-यूपी के बुंदेलखंड, पूर्वांचल और अन्य इलाकों में भी पारा 43 से 45 डिग्री के बीच रहा।

देश के अन्य राज्यों का भी बुरा हाल

-महाराष्ट्र के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अकोला में पारा 47.1 डिग्री पर जा पहुंचा।

-दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा पड़ सकती है।

-उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story