TRENDING TAGS :
#MeToo : आरोपों के बाद राहुल के चहेते NSUI अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
नयी दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान भी मी टू अभियान की चपेट में आ गए हैं। खान ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
ये भी देखें : #MeToo के समर्थन में सामने आए ये 3 स्टार, कहा कुछ ऐसा
आरोप लगाने वाली लड़की एनएसयूआई से जुड़ी हुई है। इस युवती ने खान के खिलाफ आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय में शिकायत करने के साथ ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी।
आपको बता दें फिरोज जून, 2017 में एनएसयूआई के अध्यक्ष बने थे। खान पर छत्तीसगढ़ की एक युवती ने कुछ समय पहले यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। सूत्रों के मुताबिक उस समय मामला दबा रहा लेकिन देश में मीटू अभियान तेज होने के बाद कांग्रेस को लगा की खान उसके लिए मुसीबत बन सकते हैं तो उनसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया।
ये भी देखें : #MeToo : अकबर पर गजाला का पलटवार, ‘झूठ के पांव नहीं होते’
फिरोज पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया।
इस मामले में खान का कहना है कि मेरे ऊपर लगे आरोप गलत हैं, पार्टी की छवि की खातिर इस्तीफा दिया है। मैं अदालत जाऊंगा।