×

मैक्सिको में फिर आई तबाही, भूकंप ने ली 137 लोगो जान, ढह गयी 27 इमारत

Gagan D Mishra
Published on: 20 Sept 2017 5:33 AM IST
मैक्सिको में फिर आई तबाही, भूकंप ने ली 137 लोगो जान, ढह गयी 27 इमारत
X
मैक्सिको में फिर आई तबाही, भूकंप ने ली 79 लोगो जान

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में साल 1985 में आये भूकंप की बरसी के दिन ही एक बार फिर से प्रलयंकारी के झटके महसूस किये गए । ये भूकंप के तेज़ झटके बुधवार को राजधानी मैक्सिको सिटी के करीब महसूस किए गए । भूकंप के चलते अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है । भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था ।

यह भी पढ़ें...मेक्सिको और ग्वाटेमाला में भूकंप के झटके, 6 की मौत

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक मैक्सिको में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही। मैक्सिको के राष्ट्रपति पेना निएटो ने बताया कि राजधानी मैक्सिको सिटी में भूकंप के चलते कम से कम दो दर्जन इमारतें ढह गई हैं।

इससे पहले, भूकंप से मोरेलोस प्रांत 50, मैक्सिको स्टेट 12 और सेंट्रल मैक्सिकन स्टेट में 17 लोगों के मरने की पुष्टी हुई थी । भूकंप में ढही इमारतों के मलबों में और लोगों के दबे होने की खबरें हैं।

भूकंप के बाद मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट से उड़ानें रोक दी गई हैं। बीते 7 सितम्बर को ही मैक्सिको के दक्षिणी हिस्से में आए भीषण भूकंप में 90 लोगों की मौत हो गई थी।

बतादें कि मैक्सिको में 1985 के प्रलयंकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर यह भूकंप आया है। इस भूकंप में 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें...मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या 58 हुई



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story