TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

500 प्रवासियों को ले जार रही नौका भूमध्य सागर में पलटी, 31 लोगों की मौत

लीबिया से इटली जा रही नौका के भूमध्य सागर में पलटने से 31 शरणार्थियों की मौत हो गई। इटली के तटरक्षक बल ने बताया कि नौका में 500 लोग सवार थे।

sujeetkumar
Published on: 25 May 2017 9:26 AM IST
500 प्रवासियों को ले जार रही नौका भूमध्य सागर में पलटी, 31 लोगों की मौत
X

रोम: लीबिया से इटली जा रही नौका के भूमध्य सागर में पलटने से 31 शरणार्थियों की मौत हो गई। इटली के तटरक्षक बल ने बताया कि नौका में 500 लोग सवार थे। ये घटना बुधवार को लीबिया तट से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर हुई। समुद्र में लहरों का बहाव तेज होने से नौका डूब गई जिससे 200 लोग समुद्र में जा गिरे।

बचाव कार्य के दौरान 31 शवों को पानी में तैरते देखा गया। नौका मंगलवार रात को उत्तरी लीबिया के जुवारा बंदरगाह से रवाना हुई थी। इटली के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में अब तक 50,000 से अधिक शरणार्थी इटली पहुंच चुके हैं, जो 2016 की तुलना में 46 फीसदी अधिक है।

सौजन्य- आईएएनएस



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story