×

मंत्री अनुप्रिया पटेल के फर्जी अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

By
Published on: 6 July 2016 10:17 PM IST
मंत्री अनुप्रिया पटेल के फर्जी अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज
X

इलाहाबाद: मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। अनुप्रिया ने इसकी सूचना दिल्ली के पुलिस कमिशनर को दी है। यह जानकारी अपना दल के मीडिया प्रभारी ने दी है।

farji-twitter-account

मिर्जापुर से सांसद और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया है कि उनके नाम का फर्जी ट्विटर अकाउंट खोलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। फर्जी लेख लिखे जा रहे हैं जिसका उनसे कोई वास्ता नहीं है। जो फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है उसमें बहुत ही सधे तरीके से परिवर्तन कर ये सारे भ्रामक पोस्ट किए जा रहे हैं।

मंत्री ने घोर आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।



Next Story