TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोहिया गांव में बन रही कच्ची शराब,जिम्मेदार मौन,बच्चों ने खोला माेर्चा

Newstrack
Published on: 25 May 2016 12:57 PM IST
लोहिया गांव में बन रही कच्ची शराब,जिम्मेदार मौन,बच्चों ने खोला माेर्चा
X

गोरखपुर: बेलीपार थाना क्षेत्र में लोहिया गांव 'पेवनपुर' में नाबालिकों ने बुधवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हाथों में लाठी-डंडे लेकर कच्ची शराब कारोबारियों के ठिकानों पर तोड़-फोड़ की और कई कुंतल शराब को बर्बाद कर दिया। वहीं धधक रही 3 भट्ठियां तोड़ दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मूक दर्शक बनी बस देखती रही।

यह भी पढ़ें... नीतीश ने दी अखिलेश को सलाह- UP में बैन करें शराब, दिखाए गए काले झंडे

wine

क्‍या है मामला

-पूर्वांचल में कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

-गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र में लोहिया गांव पेवनपुर में नाबालिगों ने बुधवार को कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।

-नाबालिगों की भीड़ ने बुधवार को गांव में बन रही शराब की ​भट्ठियों पर हमला बोल दिया।

-शराब के ठिकानों पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और सैकड़ों लीटर शराब को फेक दिया

-घटना की जानकारी पर बेलीपार पुलिस मौके पर पहुंची लेकिल बच्चों के हाथ में डंडा देखकर वह भी मूकदर्शक बन कर तोड़ फोड़ देखती रही।

क्‍या कहा नाबालिगों ने

-नाबालिगों का कहना है कि ग्राम प्रधान स्वयं शराब कारोबारियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

-प्रधान ने शराब पीने के लिए गांव के उस जगह पर सोलर लाइट लगवा दिया है, जहां शराब बिकती है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story