TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नूडल्‍स लेने बाजार गया था इंस्पेक्टर का बेटा,बदमाशों ने मार दी गोली

Newstrack
Published on: 6 July 2016 12:44 PM IST
नूडल्‍स लेने बाजार गया था इंस्पेक्टर का बेटा,बदमाशों ने मार दी गोली
X

मेरठ: गंगानगर क्षेत्र में मंगलवार की रात तीन बदमाशों ने रिटायर इंस्पेक्टर के बेटे अंकुर बैसला को गोलियों से भून डाला। वह नूडल्‍स लेने बाजार गया था। उसे बचाने आए एक होमगार्ड को भी बदमाशों ने घायल कर दिया। इस वारदात में अंकुर की मौत हो गई है। वहीं घायल होमगार्ड को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे हैं।

क्या है मामला?

-मंगलवार की रात अंकुर अपनी गाड़ी होंडा अमेज से बाजार में सामान लेने गया था।

-पीएनबी के पास तीन बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर अंकुर बैसला को गोलियों से भून डाला।

-अंकुर को घायल देख वहां से गुज़र रहे होमगार्ड संजय कुमार शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

-बदमाशों ने उन्हें भी गोली मारकर लहूलुहान कर दिया।

-आनन-फानन में अंकुर को दिव्य ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत बताया।

यह भी पढ़ें... UP में बेख़ौफ़ बदमाश, बदायूं के बाद अब हापुड़ में दरोगा की हत्या

-रिटायर इंस्पेक्टर अंकुर के पिता कुंवरपाल सिंह ने बताया कि अंकुर नूडल्स लेने के लिए घर से निकला था और रास्ते में उसके साथ घटना घट गई।

-माना जा रहा है कि जिस दुकान पर अंकुर गया था, वहीं पर ही आरोपियों से उसकी मुलाकात हुई थी।

-मारपीट के बाद ही अंकुर को तीन गोली मारी गई, जिसके बाद अंकुर दस मिनट तक तड़पता रहा।

-गाड़ी की बोनेट पर 9 एमएम के दो खोखे मिले हैं, पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

-एसएसपी जे रविंद्र गौड़ का कहना है कि अंकुर की गाड़ी में आरोपी पहले से ही मौजूद थे और हत्या के इरादे से आए आरोपियों ने ही होमगार्ड को भी गोली मारी।

-मौके पर पहुँची पुलिस ने साक्ष्य जुटा लीये हैं और जाँच-पड़ताल में जुट गई हे।

मृतक प्रोफाइल

-मवाना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी अंकुर बैसला तीन साल से राधा गार्डन 112-सी ब्लॉक गंगानगर में अपने परिवार के साथ रहताा था।

-उसके पिता कुंंवरपाल सिंह दो साल पहले ही ईओडब्लू से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं।

-अंकुर बैसला (28) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ ह्ययूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का छात्र था।

-अंकुर का बड़ा भाई आशुतोष बैसला गुडगांव में और छोटा भाई अंजुल बैसला बंगलुरू में नौकरी करता है।

- दो साल पहले अंकुर की शादी सरिता निवासी गढ़मुक्तेश्वर से हुई थी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story