×

ज्वेलरी शो रूम में बदमाशों ने की लूटपाट, पूर्व SDM की गला घोंटकर हत्या

Newstrack
Published on: 29 April 2016 11:01 PM IST
ज्वेलरी शो रूम में बदमाशों ने की लूटपाट, पूर्व SDM की गला घोंटकर हत्या
X

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में शुक्रवार को एक ज्वेलरी शो रूम पर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने लाखों रुपए की लूट के बाद संचालक और पूर्व एसडीएम राम अवतार की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

कहां की है घटना ?

-यह सनसनीखेज वारदात पटियाली कोतवाली के पुरानी पुलिस चौकी की है।

-राम अवतार गुप्ता 1999 में मथुरा की मांट तहसील से एसडीएम के पद से सेवानिवृत हुए थे।

-तब से वे अपने घर के बाहरी हिस्से में ज्वेलरी की दुकान चलाते थे।

कैसे दिया घटना को अंजाम ?

-शुक्रवार को 4 बजे के करीब राम अवतार अपनी दुकान पर बैठे थे।

-तभी अज्ञात लुटेरे उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आए।

-लुटेरों ने राम अवतार के दोनों हाथ पीछे बांधकर गले में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी।

-साथ ही शो रूम में रखी लाखों की नकदी और ज्वेलरी को लेकर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस टीम जांच में जुटी पुलिस टीम

बेटे ने देखी लाश

-घटना के बाद 4 बजे के करीब राम अवतार का बेटा दुकान पर पहुंचा।

-वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गया।

-पिता की लाश देखकर उसने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

कस्बे में मचा हड़कंप

-दिनदहाड़े कस्बे में हुई घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

-सभी ज्वेलरी की दुकान की ओर दौड़ पड़े।

पुलिस महकमा भी हिल गया

-इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा भी हिल गया।

-पटियाली सीओ अमृललाल समेत कासगंज सीओ शबीह हैदर मौके पर पहुंचे और मौका का मुआयना किया।

-डाॅग स्कॉयड और फोरेंसिक टीम को बुलाने के निर्देश दिए।

पुलिस जांच में जुटी

मौके पर पहुंचे एसडीएम और जिले के तीनों सीओ लुटेरों की तलाश में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story