×

राज के बर्थडे पर कटा ओवैसी की फोटो वाला केक, AIMIM बोली- हो कार्रवाई

Rishi
Published on: 14 Jun 2016 11:28 PM IST
राज के बर्थडे पर कटा ओवैसी की फोटो वाला केक, AIMIM बोली- हो कार्रवाई
X

मुंबईः एमएनएस के चीफ राज ठाकरे के जन्मदिन पर एक केक काटने के मामले ने महाराष्ट्र में राजनीति को गरमा दिया है। दरअसल, इस केक पर हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की फोटो थी।

owaisi-cake ओवैसी की फोटो वाला केक काटते राज ठाकरे के समर्थक

क्या है मामला?

-मंगलवार को राज ठाकरे का जन्मदिन था।

-कुछ कार्यकर्ता एक केक लेकर राज के घर कृष्ण कुंज पहुंचे थे।

-इस केक पर असदुद्दीन ओवैसी की फोटो थी।

-राज ठाकरे ने केक को हाथ में लेकर देखा भी था।

तलवार से काटा केक

-समर्थकों ने इसके बाद तलवार से केक को काटा।

-बता दें कि भारत माता के जय के मामले में राज ने ओवैसी के गले में चाकू रखने की बात कही थी।

-ओवैसी ने उस वक्त कहा था कि कोई गले पर चाकू रख दे तो भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे।

एआईएमआईएम ने कार्रवाई की मांग की

-ओवैसी की फोटो वाला केक काटे जाने से एआईएमआईएम नाराज है।

-महाराष्ट्र विधानसभा में ओवैसी की पार्टी के एमएलए वारिस पठान इससे नाराज हैं।

-उन्होंने इसकी निंदा करते हुए केक काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story