×

ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, भीड़ ने साउथ बिहार एक्‍सप्रेस में लगाई आग

Newstrack
Published on: 23 July 2016 9:32 AM IST
ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, भीड़ ने साउथ बिहार एक्‍सप्रेस में लगाई आग
X

पटना: राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास साउथ बिहार एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई। युवक पैंसेजर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद बवाल शुरू हो गया कुछ शरारती तत्वों ने जमकर बबाल किया और ट्रेन में आग लगा दी। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनीं हुई है, फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है। राजेंद्र नगर टर्मिनल से ट्रेन के खुलते ही गुलजारबाग स्टेशन के पहले एक सवारी उसकी चपेट में आ गया। इसके बाद भीड़ ने ट्रेन को रोक कर उसमें आग लगा दी।

यह भी पढ़ें... अफवाह ने ली महिला समेत 5 यात्रियों की जान, ट्रेन से कटकर मौत

जीआरपी और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

-जीआरपी और पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

-इस दुर्घटना में ट्रेन की चपेट में आए युवक का नाम शशि कुमार बताया जा रहा है।

-नाराज भीड़ ने ट्रेन पर जबरदस्त पथराव भी किया। पथराव में ट्रेन के शीशे फूट गए और कई सवारियों को चोटें आईं हैं।

-घटना के कारण ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।

पटना जीआरपी थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

-पटना जीआरपी थाना अध्यक्ष ने कहा कि स्थिति अब काबू में है।

-साउथ बिहार एक्सप्रेस को फिर से अपने गंतव्य स्थान के लिए खुलवाया जा रहा है।

-उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। उन सबों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story