×

गोरखपुर एम्स और घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी

By
Published on: 20 July 2016 10:45 PM IST
गोरखपुर एम्स और घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने यूपी की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। इनमें एक गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और दूसरे घाटमपुर में बिजली परियोजना की स्थापना शामिल है। गोरखपुर एम्स के लिए केंद्र सरकार ने 1011 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे। एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जा रही है। यह यूपी का दूसरा तथा देश का 12वां एम्स है। यूपी में एक एम्स रायबरेली में बन रहा है। गोरखपुर में स्थापित होने वाला एम्स 750 बिस्तरों वाला होगा।

14 जिलों के लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज

-गोरखपुर में एम्स की स्थापना से पूर्वी यूपी के पांच मंडलों गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती तथा देवी पाटन को फायदा होगा।

-उल्लेखनीय है कि इन पांच मंडलों के तहत राज्य के 14 जिले आते हैं।

-पश्चिमी बिहार के पांच जिले प.चंपारण, पू. चंपारण, सारण, सीवान और गोपालगंज के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे।

-पूर्वी यूपी के इस क्षेत्र में जापानी इन्सेफेलाइटिस के सर्वाधिक मामले सामने आते हैं।

-उम्मीद है कि गोरखपुर में एम्स के खुलने से इन्सेफेलाइटिस के मरीजों के लिए इलाज आसन होगा।

घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट

-आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने घाटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी प्रदान की है।

-इससे 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

-यहां निवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम द्वारा 660 मेगावाट क्षमता की तीन उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

राज्य से दूर होगा बिजली संकट

-इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 17,237 करोड़ रुपए होगी।

-परियोजना की तीन यूनिटें क्रमश 52, 58 तथा 64 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगी।

-इससे प्रदेश में बिजली संकट दूर करने में मदद मिलेगी।



Next Story