TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी ने शिव प्रताप को मंत्री बनाकर योगी को दिया तगड़ा झटका !

सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ तेज रफ्तार के साथ अपनी तरह की राजनीति पूरे यूपी में लागू करते जा रहे थे, लेकिन रविवार (03 सितंबर) का मोदी कैबिनेट विस्तार उनके लिए बडा स्पीड ब्रेकर साबित हुआ है।

tiwarishalini
Published on: 3 Sept 2017 12:16 PM IST
मोदी ने शिव प्रताप को मंत्री बनाकर योगी को दिया तगड़ा झटका !
X
मोदी ने शिव प्रताप को मंत्री बनाकर योगी को दिया तगड़ा झटका !

लखनऊ : सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ तेज रफ्तार के साथ अपनी तरह की राजनीति पूरे यूपी में लागू करते जा रहे थे, लेकिन रविवार (03 सितंबर) का मोदी कैबिनेट विस्तार उनके लिए बडा स्पीड ब्रेकर साबित हुआ है। कैबिनेट विस्तार के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी को साफ संकेत दिया है। उन्होंने योगी के धुर विरोधी शिव प्रताप शुक्ल को केंद्र में मंत्री बनाकर उन्हें तगड़ा झटका दे दिया है।

शिव प्रताप शुक्ल को मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण राज्य में जातिगत समीकरण के बैलेंस को भी संभालने की कोशिश की है। शिव प्रताप शुक्ल खुद गोरखपुर से आते हैं और पार्टी में ब्राह्मणों के एक प्रभावी चेहरे को तौर पर देखे जाते हैं। मोदी ने कैबिनेट से कलराज मिश्र को हटाया है। लिहाजा उनकी जगह एक ब्राह्मण चेहरा जरूरी था।

यह भी पढ़ें ...13 मंत्रियों ने ली शपथ, निर्मला-प्रधान-पीयूष-मुख़्तार को मिला प्रमोशन

शिव प्रताप शुक्ल ने लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव जीता। वो 1989, 1991, 1993 और 1996 में एमएलए और यूपी में मंत्री भी रहे। योगी ने अपने सियासी वर्चस्व कायम करने के लिए शिव प्रताप के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा करके उन्हें चुनाव हरवाया था।

यहीं से दोनों के बीच सियासी अदावत शुरू होगी। शिव प्रताप शुक्ल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी थे। योगी आदित्यनाथ ने हिंदु युवा वाहिनी के टिकट पर राधे मोहन अग्रवाल को उममीदवार बना उनकी राह में रोड़े खड़े कर दिए और उन्हें हरा दिया।

यह भी पढ़ें ... लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले आर.के. सिंह बने मोदी के मंत्री

सीएम योगी ने शिव प्रताप शुक्ल की पूरी सियासत गोरखपुर से खत्म कर दी थी। वो बीजेपी में साइड लाइन कर दिए गए थे, लेकिन पार्टी के प्रति उन्होंने अपनी वफादारी नहीं छोड़ी। नरेंद्र मोदी जब 2014 में पीएम बने, तो शिव प्रताप शुक्ल का 14 साल के बाद सियासी पुनरुद्धार हुआ। वो राज्यसभा सदस्य बने और अब मंत्री बन गए हैं।

योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद से सूबे का ब्राह्मण समाज बेचैन महसूस कर रहा था। राज्य में पुलिस महानिदेश (डीजीपी) समेत काफी जिलों में राजपूतों को पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया है। इतना ही नहीं, महाअधिवक्ता भी राजपूत समाज से ही बनाया गया है।

यह भी पढ़ें ... चाय वाले की कैबिनेट में अब साइकिल का पंक्चर बनाने वाला भी शामिल

योगी के सत्ता पर विराजमान होते ही पूर्वांचल के ब्राह्मण नेता माने जाने वाले हरिशंकर तिवारी के घर पुलिस ने छापेमारी की। ब्राह्मणों ने इसे योगी के इशारे पर कार्रवाई मानी।

रायबरेली में 5 ब्राह्मणों की हत्या से ब्राह्मणों में बीजेपी के प्रति नाराजगी और भी बढ़ गई। इसीलिए ब्राह्मण अपने आपको ठगा हुआ महसूस करने लगा था। ऐसे में मोदी ने शिव प्रताप शुक्ल को अपनी कैबिनेट में जगह देकर कई संदेश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ब्राहम्णों के विरोधी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें ... BJP नेता शिवप्रताप को 7 दिन में सिर कलम करने की मिली धमकी, FIR दर्ज

शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह मोदी कैबिनेट में जगह पाकर खुश हैं। पीएम मोदी उन्हें आगे जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसका वह पूरी ईमानदारी और लगन से निर्वहन करेंगे। शिव प्रताप ने कहा कि मुझे कहा गया है कि अरुण जेटली के साथ रहना है। उनके नेतृत्व में काम करना है।

बता दें, कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (3 सितंबर) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। मोदी कैबिनेट का यह तीसरा विस्तार है। इस विस्तार में नौ नए चेहरों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें ... अश्विनी चौबे टीम मोदी का हिस्सा, 11 हजार शौचालय बनवाकर आए थे चर्चा में

इसके अलावा चार मौजूदा मंत्रियों को भी उनके प्रदर्शन के आधार पर तरक्की दी गई है। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी का इसी आधार पर प्रमोशन हुआ है।

मोदी कैबिनेट में शामिल 9 नए चेहरे

-सत्यपाल सिंह

-अल्फाेन्स कन्ननथानम

-अश्विनी कुमार चौबे

-डॉ. वीरेंद्र कुमार

-शिव प्रताप शुक्ल

-आर के सिंह

-अनंत कुमार हेगड़े

-गजेंद्र सिंह शेखावत

-हरदीप सिंह पुरी



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story