TRENDING TAGS :
मोदी @US CONGRESS: 72 बार तालियां, 9 बार मिला STANDING OVATION
वॉशिंगटनः अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच चाहे जितनी खींचतान हो, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार के संबोधन के दौरान दोनों पार्टियों के सांसद अभिभूत दिखे। मोदी का गर्मजोशी से स्वागत तो हुआ ही। उनके संबोधन के दौरान सांसद तालियां बजाते और बार-बार खड़े होकर उनका सम्मान करते रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को नमस्कार कर अपना संबोधन खत्म किया
कितनी बार बजीं तालियां?
-मोदी ने अमेरिकी संसद को करीब 45 मिनट तक संबोधित किया।
-इस दौरान अमेरिका की संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही।
-कुल मिलाकर 72 बार सांसदों ने तालियां बजाकर मोदी की बात पर सहमति जताई।
अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते पीएम मोदी
कितनी बार खड़े होकर किया सम्मान
-मोदी के संबोधन के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों पर सांसद अभिभूत दिखे।
-उन्होंने 9 बार खड़े होकर मोदी का सम्मान किया।
-संबोधन के बाद कई सांसद मोदी का ऑटोग्राफ लेते भी दिखाई दिए।
अमेरिकी संसद ने प्रवेश पर लगाया था बैन
-साल 2005 में इसी अमेरिकी संसद ने मोदी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था।
-गुजरात में दंगों का हवाला देते हुए प्रस्ताव पास किया था।
-मोदी के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया था।