×

मोदी @US CONGRESS: 72 बार तालियां, 9 बार मिला STANDING OVATION

Rishi
Published on: 9 Jun 2016 1:05 AM IST
मोदी @US CONGRESS: 72 बार तालियां, 9 बार मिला STANDING OVATION
X

वॉशिंगटनः अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच चाहे जितनी खींचतान हो, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार के संबोधन के दौरान दोनों पार्टियों के सांसद अभिभूत दिखे। मोदी का गर्मजोशी से स्वागत तो हुआ ही। उनके संबोधन के दौरान सांसद तालियां बजाते और बार-बार खड़े होकर उनका सम्मान करते रहे।

pm-india पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को नमस्कार कर अपना संबोधन खत्म किया

कितनी बार बजीं तालियां?

-मोदी ने अमेरिकी संसद को करीब 45 मिनट तक संबोधित किया।

-इस दौरान अमेरिका की संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही।

-कुल मिलाकर 72 बार सांसदों ने तालियां बजाकर मोदी की बात पर सहमति जताई।

pm-modi-autograph अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते पीएम मोदी

कितनी बार खड़े होकर किया सम्मान

-मोदी के संबोधन के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों पर सांसद अभिभूत दिखे।

-उन्होंने 9 बार खड़े होकर मोदी का सम्मान किया।

-संबोधन के बाद कई सांसद मोदी का ऑटोग्राफ लेते भी दिखाई दिए।

अमेरिकी संसद ने प्रवेश पर लगाया था बैन

-साल 2005 में इसी अमेरिकी संसद ने मोदी के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था।

-गुजरात में दंगों का हवाला देते हुए प्रस्ताव पास किया था।

-मोदी के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story