×

GOOD NEWS: अब हवाई सफर होगा सस्ता, मोदी सरकार देने जा रही सब्सिडी

By
Published on: 1 July 2016 12:39 PM GMT
GOOD NEWS: अब हवाई सफर होगा सस्ता, मोदी सरकार देने जा रही सब्सिडी
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आम लोगों के हवाई सफर को सस्ता करने के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके तहत 500 किमी तक के सफर के लिए यात्रियों को 2,500 रुपए खर्च करने होंगे।

सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाना

-इस बारे में उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने बताया, सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ लोगों को सस्ता हवाई सफर से जोड़ना है।

-क्षेत्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को हफ्ते में कम से कम तीन और अधिक से अधिक सात फ्लाइट ऐसे हवाई अड्डों से शुरू करनी होगी, जहां विमान सेवाओं का विस्तार बहुत कम है।

-सात से ज्यादा फ्लाइट पर सरकार की ओर से सब्सिडी नहीं मिलेगी।

इन विमानों पर मिलेगी सब्सिडी

-चौबे के मुताबिक, इन उड़ानों की सभी सीटों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी।

-13 सीट वाले छोटे विमानों की नौ सीटों पर सरकार छूट देगी।

-जबकि 80 सीट वाले विमानों की 40 सीटों पर सब्सिडी मिलेगी।

-साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को अन्य सीटें बाजार भाव से बेचने की छूट रहेगी।

इस कवायद के जरिए सरकार ऐसे तीस एयरपोर्ट से संपर्क जोड़ना चाहती है जहां सुविधाएं हैं, लेकिन अब तक उड़ान शुरू नहीं की जा सकी है। योजना के तहत 500 किमी के सफर के लिए यात्रियों को 2500 रुपए चुकाने होंगे। शेष रकम पर सब्सिडी दी जाएगी।

Next Story