×

मोदी सरकार गांवों में देगी सुपरफास्ट इंटरनेट,एक लाख पंचायतों में WI-FI

Admin
Published on: 11 April 2016 6:48 PM IST
मोदी सरकार गांवों में देगी सुपरफास्ट इंटरनेट,एक लाख पंचायतों में WI-FI
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार का ग्रामीण ब्रॉडबैंड प्रॉजेक्ट लंबे समय से अटका पड़ा है। संबंधित मंत्रालय की ओर से कई प्रयास के बावजूद अब तक आशा के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं हो पाए थे। नई योजना के तहत बीएसएनएल एक साल में एक लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने जा रहा है। इस हाई स्पीड इंटरनेट से गांवों को जोड़ने के लिए वाई-फाई आधारित नेटवर्क की टेस्टिंग की जा रही है।

पायलट प्रॉजेक्ट शुरू

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, फाइबर नेटवर्क बिछाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। हमने वाई-फाई नेटवर्क की मदद से ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्विटी देने के लिए पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया है।

अलवर जिले में टेस्टिंग शुरू

-राजस्थान के अलवर जिले के तीन गांवों में इस तकनीक की टेस्टिंग की जा रही है।

-श्रीवास्तव के अनुसार, हमने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को इस प्रॉजेक्ट के बारे में लिखा है और फंड की मांग की है।

-अप्रूवल मिलने पर हम काम शुरू कर देंगे।

इस प्रॉजेक्ट के तहत करेंदा, फालसा और बहादरी गांवों में भिवंडी की बीएसएनएल एक्सचेंज से 6 किलोमीटर में वायरलेट नेटवर्क स्थापित किया गया है। स्कूलों समेत कई यूजर्स को 500 टेस्ट कनेक्शन दिए गए हैं।



Admin

Admin

Next Story