×

कैराना के बाद अब गन्ना किसान बने मुद्दा, धरने पर बैठे केंद्रीय मंत्री

Rishi
Published on: 30 Jun 2016 4:47 AM IST
कैराना के बाद अब गन्ना किसान बने मुद्दा, धरने पर बैठे केंद्रीय मंत्री
X

मुजफ्फरनगरः कैराना और कांधला से हिंदू परिवारों के पलायन को मुद्दा बनाने वाली बीजेपी ने अब गन्ना किसानों के बकाये का मुद्दा जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान सैकड़ों किसानों को लेकर तितावी थाने पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। बालियान ने मांग की है कि तितावी चीनी मिल के मालिक के खिलाफ वॉरंट जारी कर गिरफ्तार किया जाए।

क्या है मामला?

-पश्चिमी यूपी के चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का काफी बकाया है।

-बीजेपी यूपी चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बना रही है।

-सहारनपुर में पीएम मोदी ने भी गन्ना किसानों के बकाये का मुद्दा उठाया था।

-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मिल मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर धरना दिया।

-तितावी चीनी मिल पर 165 करोड़ रुपए किसानों का बकाया है।

बालियान ने क्या कहा?

-थाना प्रभारी से कहा कि आप वॉरंट जारी कराइए, हम चीनी मिल मालिक की गिरफ्तारी कराएंगे।

-तितावी, मवाना, मोदीनगर और मलूकपुर चीनी मिलों पर किसानों का 4800 करोड़ का बकाया है।

-बकाया मांगने पर बुढ़ाना के कई किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

-किसान जेल जा रहे हैं और चीनी मिल मालिकों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

-किसान गन्ना सोसायटी को गन्ना देता है, सोसायटी यूपी सरकार की है और जवाबदेही भी सूबे के सरकार की बनती है।

और क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

-गन्ना किसानों का बकाया न चुकाने वाले मिलों का यूपी सरकार अधिग्रहण करे।

-पैसे की जरूरत हो तो केंद्र सरकार से यूपी सरकार पैकेज मांगे।

-किसान परिवार नहीं चला पा रहे, चीनी मिल मालिक विदेश में हैं।

-एक मालिक गिरफ्तार हुआ तो बाकी भी पैसे दे देंगे।

-जरूरत पड़ी तो लगातार आऊंगा और थाने पर धरना भी दूंगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story