×

BJP नेता ने दी सुसाइड की धमकी, पार्टी ने नहीं चुकाए मोदी रैली के पैसे

Newstrack
Published on: 14 March 2016 8:12 PM IST
BJP नेता ने दी सुसाइड की धमकी, पार्टी ने नहीं चुकाए मोदी रैली के पैसे
X

आगरा: लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की रैली के लिए ट्रेन बुक कराना अब बीजेपी नेता को भारी पड़ रहा है। किराए के लिए रेलवे से मिल रहे नोटिस और भुगतान के लिए पार्टी ऑफिस का चक्कर काट थक चुके विनोद सामरिया का कहना है कि अब उनके पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

-फतेहपुर सीकरी इकाई अध्यक्ष विनोद सामरिया पर रेलवे का लाखों रुपए बकाया है।

-कागजी कार्यवाही विनोद सामरिया ने ही फतेहपुर सिकरी नगर अध्यक्ष के तौर पर किया था।

-जब ट्रेन बुक की गई तो टोटल बिल 18 लाख 39 हजार 560 रुपए बना।

-अंतिम समय में 4 स्टॉपेज बढ़ाए जाने के कारण बिल की लागत 30 लाख 68 हजार 950 रुपए हो गए।

-सामरिया ने 18 लाख 39 हजार 560 रुपए जमा करा दिए गए थे। रेलवे अब बकाया 12 लाख 29 हजार 230 रुपए के लिए सामरिया को लगातार नोटिस भेज रहा है।

क्या कहते हैं सामरिया?

-विनोद सामरिया बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं।

-सामरिया ने कहा-रेलवे के साथ सभी लेन-देन मेरे नाम पर किया गया था।

-अब रेलवे मेरे लिए नोटिस भेज रहा है और पार्टी मदद नहीं कर रही है।

-मैंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पीएमओ, अमित शाह, लक्ष्मीकांत बाजपेई, रामशंकर कठेरिया सभी से गुहार लगाकर थक गया।

-मैं एक किसान का बेटा हूं, मेरे पास इतना रुपया कहां से आएगा।

-लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुझे भी रोहित वेमुला की तरह सुसाइड ही करना पड़ेगा। तभी पार्टी पैसा जमा करेगी।

क्या कहना है रेलवे का?

-नाम न छापने की शर्त पर आगरा रेलवे डिवीजन के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया-सामरिया को शेष राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

-ट्रेन के समय से 48 घंटे पहले सामरिया ने ट्रेन के चार स्टॉपेज बढ़ाने की मांग रखी थी।

-पहले समझौते के मुताबिक 18 लाख का भुगतान ही करना था, लेकिन किरावली मिधाकुर पथौली और एतमादपुर स्टेशन पर अलग से स्टॉपेज करने के कारण बिल 30 लाख आया।



Newstrack

Newstrack

Next Story