TRENDING TAGS :
UP: CM आदित्यनाथ योगी की 5 दिन पुरानी सरकार में सस्पेंड हुए 100 से ज्यादा पुलिस वाले
लखनऊ: यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद से सीएम आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्रियों की ओर से कई प्रमुख आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसमें अवैध बूचड़खानों को बंद करने और सचिवालय तथा सरकारी इमारतों में पान-मसाले और प्लास्टिक पर बैन जैसे आदेश शामिल हैं।
इसी बीच एक समाचार एजेंसी के अनुसार, आदित्यनाथ सरकार के बनने के बाद से यूपी के विभिन्न शहरों में अभी तक 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। सस्पेंड किए गए ज्यादातर पुलिसकर्मी गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और लखनऊ के हैं। पुलिस अधिकारियों ने सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों को दागी करार दिया।
निलंबन का फैसला डीजीपी ने लिया
यूपी पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 'प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद अभी तक 100 से अधिक पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं। दागी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला डीजीपी जावीद अहमद के आदेश के बाद लिया गया है।'
हजरतगंज कोतवाली पहुंचे सीएम योगी
बता दें, कि गुरुवार (23 मार्च) सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी की हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं के साथ पुलिस विभाग में व्यवस्थाओं में कमियों की जानकारी ली। उन्होंने मुकदमों को लिखे जाने और उनके निपटान में कितना समय लगता है, के बारे में जाना।