×

मोरक्को : मराकेश के कैफे में गोलीबारी, 1 की मौत जबकि 3 घायल

मोरक्को के पर्यटक शहर मराकेश के एक कैफे में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को वेबसाइट ली360 डॉट एमए के हवाले से

By
Published on: 3 Nov 2017 9:44 AM IST
मोरक्को : मराकेश के कैफे में गोलीबारी, 1 की मौत जबकि 3 घायल
X

रबात: मोरक्को के पर्यटक शहर मराकेश के एक कैफे में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को वेबसाइट ली360 डॉट एमए के हवाले से बताया कि दो हमलावर कैफे के अंदर घुसे और भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर: गोलीबारी में 1 आतंकवादी ढेर, अभियान अभी भी जारी

न्यूज वेबसाइट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि जांचकर्ताओं को लगता है कि यह घटना बदले की कार्रवाई का अंजाम है।

यह भी पढ़ें: मेक्सिको के नशा मुक्ति केंद्र में गोलीबारी, 14 की मौत, 25 घायल

इस संदर्भ में अभी तक पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

-आईएएनएस



Next Story