×

आतंकी हमले में गई 270 की जान, राष्ट्रपति बोले- लिया जाएगा बदला

By
Published on: 25 Nov 2017 9:50 AM IST
आतंकी हमले में गई 270 की जान, राष्ट्रपति बोले- लिया जाएगा बदला
X

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने शुक्रवार को सिनाई प्रायद्वीप की एक मस्जिद पर हुए बर्बर हमले का बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई है। इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अब्देल फतह अल सीसी ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि यह देश के इतिहास में अब तक का सबसे भयावह आतंकवादी हमला है।

यह भी पढ़ें: मिस्र की मस्जिद में आतंकवादी हमले से दुखी है भारत, व्यक्त की संवेदना

अल सीसी ने कहा कि मिस्र के सुरक्षाबल इन मौतों का बदला लेंगे, क्षेत्र में स्थिरता बहाल करेंगे और इन आतंकवादी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, "यह आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे हमारे प्रयत्नों को रोकने का प्रयास था। यह हमारी इच्छाशक्ति को खत्म करने का प्रयास था।"

यह भी पढ़ें: 26/11 हमले की बरसी, खुफिया विभाग का अलर्ट, संदिग्ध वस्तुओं को न छूने का निर्देश

उन्होंने कहा, "हम अपने प्रयास जारी रखेंगे। जैसा कि मैंने कहा, इस हमले से हमारी प्रतिबद्धता बढ़ेगी। हमारी सेना और पुलिस शहीदों की मौत का बदला लेंगे और अगले कुछ दिनों में स्थिरता और सुरक्षा की बहाली करेंगे।"

राष्ट्रपति ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र की बलिहारी ! बीजद की संपत्ति में 7 हजार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

-आईएएनएस



Next Story