×

खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग, जिंदा जले मां और तीन बच्‍चे

Admin
Published on: 15 April 2016 12:45 PM IST
खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग, जिंदा जले मां और तीन बच्‍चे
X

शामलीः खाना बनाते समय छप्पर में आग लगने से मां और तीन बच्‍चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। बताया जा रहा है कि आग अचानक लगी, जिससे महिला को बचने का मौका तक नहीं मिल सका। यह आग उस वक्त लगी जब महिला खाना बना रही थी। यह घटना थानाभवन क्षेत्र में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेश राणा ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के नाम पर दो लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए और खेती के लिए के ज़मीन का पट्टा और रहने के लिए घर की मांग की है

यह भी पढ़ें... पांच जगहों पर दिखा आग का कहर, जुड़वां बच्चों की जलकर मौत, तीन झुलसे

burnt

क्या कहते हैं पड़ोसी ?

-मृतक परिवार के पड़ोसी ने बताया कि वो लोग खेत में काम कर रहे थे।

-अचानक किसी के घर में लगी आग की लपटें ऊपर तक गईं।

-हम लोगों ने भागकर देखा कि पड़ोस में रहने वाले बबलू के घर में आग लगी है।

-जब तक वो वहां पहुंचे, तब तक लख्मी और उसके तीन बच्चे आग में जल रहे थे।

-लख्मी ने बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से बचा नहीं पाई।

यह भी पढ़ें... अचानक आग लगने से 20 घर जलकर हुए खाक, एक महिला की मौत



Admin

Admin

Next Story