×

सलमान ने लिया शादी का फैसला, जल्‍द पूरी करेंगे मां की इच्‍छा

Newstrack
Published on: 6 May 2016 6:58 PM IST
सलमान ने लिया शादी का फैसला, जल्‍द पूरी करेंगे मां की इच्‍छा
X

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे ने शादी करने का फैसला किया है। वह इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। 51 साल के इस सुपर स्टार ने आखिरकार अपनी मां के कहने पर शादी का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें...जब सब हुए सलमान के खिलाफ तो एक्स-गर्लफ्रेंड ने ऐसे दिया साथ

कैसे हुआ खुलासा

अंग्रेजी बेवसाइट मिसमालिनी.कॉम ने मुंबई मिरर के एक ब्लाइंड आइटम के हवाले से लिखा है कि सलमान खान साल 2016 के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस खबर में सलमान की जगह 'सिंगल सुपरस्टार' और लूलिया वंतूर के लिए 'विदेशी गर्लफ्रेंड' का इस्तेमाल किया है। सुनने में आया है कि उनकी विदेशी गर्लफ्रेंड जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शक्तिशाली महिला बन जाएंगी।

किसने किया सलमान को मजबूर

सलमान के शादी करने के लिए राजी होने की वजह उनकी बीमार मां हैं, जो चाहती हैं कि सलमान भी अब अपना घर बसा लें। दरअसल, मां सलमा ने सलमान को शादी करने के लिए मजबूर कर दिया है।

पहले भी आ चुकी हैं शादी की झूठी खबरें

सलमान की शादी की झूठी खबरें भी कई बार आ चुकी हैं। पिछली बार सुनने को मिला था कि सलमान हिट एंड रन मामले में बरी होने के बाद अपनी कथित हालिया गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना है कि सलमान की शादी की यह खबर सच हो पाएगी या नहीं



Newstrack

Newstrack

Next Story