जब मासूमों ने मुहर्रम पर महसूस किया इमाम हुसैन का दर्द, छलक पड़े आंखों से आंसू

By
Published on: 12 Oct 2016 10:51 AM GMT
जब मासूमों ने मुहर्रम पर महसूस किया इमाम हुसैन का दर्द, छलक पड़े आंखों से आंसू
X

muharram

Ashutosh Tripathi Ashutosh Tripathi

लखनऊ: करबला को करबला के बादशाह पर नाज है,

ऊस नवासे पे मोहम्मद मुस्तफा को नाज है,

यूं तो लाखों ने सजदे किए पर हुसैन ने वो सजदा किया, जिस पे खुदा को नाज है..

उस मासूम ने अभी चलना भी नहीं सीखा, डर लगते ही बस मां का आंचल ढूंढता है, लेकिन जब मुहर्रम के दिन उसने अपने अब्बू-अम्मी को रोते हुए देखा, तो वह भी उन लोगों में शामिल हो गया। उसे अभी नहीं पता था कि अम्मी-अब्बू क्यों रो रहे हैं, लेकिन वह भी उसी तकलीफ को महसूस करना चाहता था और महसूस भी किया।

आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर किस तरह महसूस किया गया हुसैन का दर्द

matam

ऐसा ही नजारा दिखा मुहर्रम के मौके पर पुराने लखनऊ में, जहां कई मासूमों ने इमाम हुसैन के दर्द और तकलीफ को महसूस करने की कोशिश की। पुराने लखनऊ में अकीदतमंदों ने खुद को लहूलुहान करके इमाम हुसैन के दर्द को महसूस किया।

आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर मासूमों का मातम

matam

जो मां हर दुःख और परेशानी से अपने बच्चों को बचाए रखती है, वह मां मुहर्रम वाले दिन खुद ही बच्चों को इमाम हुसैन को सौंप देती है ताकि उनके बच्चे भी इमाम हुसैन को याद करके उनकी तकलीफ को महसूस कर सकें।

आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर अकीदतमंदों का मातम

matam2

बुधवार को पुराने लखनऊ में जब चौक के नाजिम साहब के इमामबाड़ा से मुहर्रम का जुलूस निकला, तो वहां पर मौजूद हर अकीदतमंद की आंखें आंसुओं के सैलाब से भर गईं।

आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर मातम की तस्वीरें

matam

मुहर्रम में बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े सभी खुद को चाकुओं और खंजरों से लहू-लुहान करके मातम मना रहे थे।

आगे की स्लाइड में देखिए मुहर्रम पर किस तरह महसूस किया गया इमाम हुसैन का दर्द

matam6

मुहर्रम में जो मासूम मातम मना रहे थे, उनके चेहरे पर दर्द की जरा भी शिकन नहीं थी कहते हैं कि मातम मनाने वालों पर अल्लाह का रहमो-करम होता है। दर्द उसे छू भी नहीं पाता है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह लोग मना रहे मातम

matam

लोगों की आंखों से गिरते हुए आंसू कर्बला के उस खौफनाफ माजर को साफ़-साफ़ बयान कर रहे थे। इस्लाम में भी लिखा है कि उस जंग में छह महीने का एक बच्चा भी शहीद हुआ था।

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को सहमाने वाली फोटोज

matam8

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में मुहर्रम के मातम की फोटोज

matam

आगे की स्लाइड में देखिए मातम में किस तरह मासूमों ने लिया भाग

matam12

आगे की स्लाइड में देखिए मातम बयां करती युवती का फोटो

matam14

आगे की स्लाइड में देखिए मातम का चाकुओं संग मंजर

matam15

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह मासूम ने लिया मातम में भाग

matam16

आगे की स्लाइड देखिए किस तरह बुजुर्गों ने मनाया मातम

matam

matam

Next Story