×

अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की, उसकी वोटबंदी कर देना

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2017 2:55 PM IST
अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की, उसकी वोटबंदी कर देना
X
'नेताजी' के समर्थन में आईं छोटी बहू अपर्णा, कहा- अखिलेश भैया पूरा करें अपना वादा

अब बहू के चुनाव प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षण मुलायम सिंह यादव बुधवार (15 फरवरी) को बहू अपर्णा यादव के चुनाव प्रचार के लिए राजधानी में एक जनसभा में पहुंचे। मुलायम सिंह के मंच पर पहुंचते ही निर्मल सिंह सहित सिख कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंट की।

इस दौरान मंच पर अशोक वाजपेई, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, फाखिर सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद थे। बता दें कि अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से सपा की उम्मीदवार हैं उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी हैं।

ये भी पढ़ें ...शिवपाल के लिए प्रचार के दौरान बोले मुलायम- अब क्या कहें सरकार भी अपनी ही है और लड़का भी

सपा ने प्रदेश में किया सबसे ज्यादा काम

जनसभा को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया। अपर्णा बोलीं, 'जितना काम समाजवादियों ने किया उतना प्रदेश में किसी सरकार ने नहीं किया। इसलिए वादा करो जिस पार्टी ने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना।'

बहुत से लोग दल बदल कर घूम रहे हैं

अपर्णा ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, 'बहुत से लोग दल बदल कर घूम रहे हैं। इसलिए जो अपने दल का न हुआ, वो किसका होगा। केंद्र के बड़े प्रोजेक्ट नमामि गंगे की चर्चा है। 7.5 लाख नाले गंगा में खोल दिए गए। जो गंगा मैया का न हुआ, वो आपका क्या होगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

साइकिल का बटन दबाकर सबक सिखा देना

मुलायम सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हम आपके बीच अपर्णा के लिए वोट मांगने आए हैं। जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है, ये एकमात्र एेसी पार्टी है जिसकी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'लखनऊ में पहले बहुत गंदगी रहती थी। ढेर लगे रहते थे। आज यूपी में घर-घर में शौचालय बनवाने का काम किया है। युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिन्हें रोजगार नहीं दे पाए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया। कौशल विकास के लिए काम किया। मुलायम ने कहा, साइकिल का बटन दबाकर विरोधियों को सबक सिखा देना।'

ये भी पढ़ें ...अखिलेश का नाम लिए बिना मुलायम ने शिवपाल के लिए मांगे वोट, कहा- सपा कभी बूढ़ी नहीं होगी

व्यापारियों की समस्या हल की

मुलायम सिंह ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'व्यापारियों की बुरी हालत इसलिए थी क्योंकि सेल्स टैक्स वाले तंग करते थे। चुंगी से निजात की बात उन्होंने हमसे कही। हमने चुंगी समाप्त की।'

याद दिलाए पुराने दिन

सपा संरक्षक ने संबोधन में आगे कहा, 'हम सबसे पहले पीलीभीत गए। वहीं जंगल काटकर जमीन बनाई। बीजेपी सरकार ने कहा ये सरकारी जमीन है। तब मैंने उनकी लड़ाई लड़ी। हमने किसानों के लिए काफी कुछ किया है।'

अगले स्लाइड में जारी ...

अपने लोग ही नहीं कर रहे काम का प्रचार

मुलायम सिंह ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, 'हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपका साथ देंगे। मैं तीन बार मुख्यमंत्री बना। हर बार राज्य में 7 लाख लोगों को रोजगार दिया। लेकिन हमारे लोग ही ठीक से इस बात का प्रचार नहीं कर पा रहे। अगर हमारे लोग हमारे काम को जनता को ठीक से बता दें तो समाजवादी पार्टी बहुमत से वापस सत्ता में आएगी।'

खेला मुस्लिम कार्ड

मुलायम सिंह यादव ने आगे कहा, 'हमने एक बार निर्णय लिया कि हमारी सरकार रहे या जाए हम मस्जिद की हिफाजत करेंगे। हमने हिफाजत की। गोलियां चली लेकिन हमने वहां कोई समझौता नहीं किया।'

आगे की स्लाइड में देखें सभा की अन्य तस्वीरें ...

अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना

अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देनाअब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देनाअब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना

अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना

अब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देनाअब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देनाअब बहू के लिए प्रचार में जुटे मुलायम, अपर्णा बोलीं- जिसने नोटबंदी की उसकी वोटबंदी कर देना



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story