TRENDING TAGS :
अखिलेश की रथ यात्रा के बाद अब मुलायम की आजमगढ़ रैली भी स्थगित, सुलग रहा विवाद ?
समाजवादी कुनबे में चल रहे विवाद के बीच सीएम अखिलेश यादव ने 03 अक्टूबर से यूपी में रथ यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन अचानक इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी आजमगढ़ में 6 अक्टूबर को रैली कर चुनावी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी पर अब उसे भी स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बरकरार है।
लखनऊ : समाजवादी कुनबे में चल रहे विवाद के बीच सीएम अखिलेश यादव ने 03 अक्टूबर से यूपी में रथ यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन अचानक इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी आजमगढ़ में 6 अक्टूबर को रैली कर चुनावी अभियान शुरू करने की घोषणा की थी पर अब उसे भी स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बरकरार है।
यह भी पढ़ें ... ग्राम रोजगार सेवकों के लिए खुशखबरी, अखिलेश सरकार ने किया मानदेय में भारी इजाफा
विवाद थमा नहीं, बल्कि सुलग रहा
पार्टी के अंदरखाने में भी खुलकर कहा जाने लगा है कि सपा परिवार में बीते दिनों से चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। पहले दो मंत्रियों की बर्खास्तगी, चीफ सेक्रेटरी पद से दीपक सिंघल को हटाना और शिवपाल के इस्तीफे के बाद हुए विरोध में भले ही मुलायम ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कर दिया था लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें तय हुआ था कि अखिलेश को राज्य पर्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाएगा। जिस पर अमल नहीं हुआ। माना जा रहा है यही वह कारण है जिसकी वजह से समाजवादी परिवार के बीच बना हुआ विवाद थमा नहीं, बल्कि सुलग रहा है।
यह भी पढ़ें ... कलह जारीः अखिलेश बोले- अभी तलवार निकाली नहीं, कतरे चाचा के करीबी IAS के पर
कांग्रेस कर रही किसान यात्रा और बसपा रैलियां, सपा खामोश
यूपी में चुनाव नजदीक हैं ऐसे में कांग्रेस किसान यात्रा कर लोगों को लामबंद करने में जुटी है। बसपा सुप्रीमों भी रैलियां कर अपना दम दिखा रही हैं। इतना ही नहीं आगामी दिनों में बसपा अपने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में भी है और इन सब दलों के मुकाबले सपा क्षेत्र में खामोश दिख रही है। उसकी जो रैलियां प्रस्तावित थी। वह भी स्थगित हो रही हैं।