×

सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम का आना तय, शिवपाल पर सस्पेंस

aman
By aman
Published on: 4 Oct 2017 11:52 PM IST
सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम का आना तय, शिवपाल पर सस्पेंस
X
सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम का आना तय, शिवपाल पर सस्पेंस

लखनऊ/आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए अब तक लकी रहे ताजनगरी आगरा में आज (5 अक्टूबर) से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए आगरा में सपा के सभी बड़े नेता पहुंच चुके हैं। लेकिन अब तक 'नेताजी' (मुलायम सिंह यादव) को लेकर जो सस्पेंस था वह भी ख़त्म हो गया है। सपा के सांसद संजय सेठ ने newstrack.com के संवाददाता को स्पष्ट किया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, शिवपाल पर संशय अब भी बरकरार है।

बता दें, कि राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बुधवार को सपा कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव के पहुंचने के पूरे आसार थे, लेकिन बैठक शुरू होने से लेकर खत्म होने तक दोनों ही बड़े नेता नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें ...चाचा पर नरम, बीजेपी पर गरम, अखिलेश ही होंगे सपा अध्यक्ष !

मैनें खुद उनसे निवेदन किया है

इससे पहले, बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर, कि 'क्या मुलायम सिंह यादव यहां आएंगे, अखिलेश ने कहा था कि मैंने खुद उनसे यहां आने के लिए निवेदन किया था। मैं तो चाहता हूं कि वे यहां आएं। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।'

ये भी पढ़ें ...राहुल का मोदी पर हमला, बोले- काम नहीं हो रहा तो बताएं, हम 6 महीने में कर देंगे

उम्र और रिश्तों का लाभ मिलता है

वहीं, शिवपाल की ओर से बधाई दिए जाने के सवाल पर अखिलेश बोले, 'कभी-कभी उम्र और रिश्तों का लाभ मिलता है। चाचाजी ने ना सिर्फ आशीर्वाद दिया है, बल्कि बधाई भी दी है।'

समाजवादी पार्टी के इस अधिवेशन में सपा के सभी बड़े नेता के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और जया बच्चन आदि आगरा पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें ...योगी राज में मदरसों को गाना पड़ेगा जन गण मन, HC की लगी मुहर



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story