×

गाजीपुर में बोले मुलायम- पार्टी में चुगलखोरी करने वालों से रहें सावधान

By
Published on: 23 Nov 2016 11:50 AM IST
गाजीपुर में बोले मुलायम- पार्टी में चुगलखोरी करने वालों से रहें सावधान
X

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और उन्हें घमंडी करार दिया ।

सपा अध्यक्ष ने जनसभा में कहा कि नोट बंदी को लेकर वो विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। उनके इस काम से देश के किसान और छोटे व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे। नोटबंदी का असर किसानों और छोटे व्यापारियों पद दिखने लगा है। व्यापार बंद हो गए हैं और किसानों के पास खाद,बीज खरीदने को पैसे नहीं हैं।

मुलायम ने कहा कि पीएम घमंड छोड़ें और लोगों की बात सुनें। इस तरह की मनमानी नहीं चलेगी। देश की जनता बहुत समझदार है। जनता अनपढ़ जरूर है लेकिन उसकी समझदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि किसान और देश के ईमानदार लोग नोटबंदी के बाद सुख और चैन की नींद सो रहे हैं। मुलायम ने सवाल उठाया कि क्या जनता के सवाल उठाने वाले लोग बेइमान हैं।

मुलायम ने कहा कि उनका भरोसा नौजवानों पर है। हाल में पार्टी में जो हुआ उससे सबक भी मिला और लोगों की पहचान भी हुई कि कौन सपा का समर्थक है।

कौमी एकता दल पर क्या बोले मुलायम

कौमी एकता दल के अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के सपा में आने से पार्टी को फायदा होगा। शिवपाल सिंह ने उनके समर्थन से दोनों भाईयों को पार्टी में शामिल करने के लिए राजी किया जबकि पार्टी में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा था। दोनों भाई सपा में नहीं आएं इसके लिए पूरा प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इस मामले में शिवपाल को पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में सपा को चुनाव में जबरदस्त सफलता मिलेगी।

मुलायम ने दावा किया कि चुनाव के बाद एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी क्योंकि राज्य का युवा पार्टी के साथ है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन में रहने की अपील की और कहा कि जोश वहां दिखाओ जहां इसकी जरूरत हो। अनुशासन ही पार्टी और व्यक्ति को सफल बनाता है।

पार्टी के सामने चुनौती

सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी के सामने कई चुनौती हैं। पार्टी के लोगों को कानाफूसी करने वाले लोगों से सावधान रहना होगा। कानाफूसी करने वाले लोग चाहते हैं कि सपा कमजोर हो जाए । उन्होंने सवाल उठाया कि जब पार्टी के मंच पर बोलने की पूरी स्वतंत्रता है तो कानाफूसी क्यों की जा रही है । सपा अध्यक्ष ने कहा कि युवा नारेबाजी करें लेकिन किसी नेता या व्यक्ति के पक्ष में नहीं बल्कि पार्टी के पक्ष में।

गाजीपुर रैली में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एक है। कुछ लोग चाहते हैं कि सपा बिखर जाए इसलिए पार्टी में चुगलखोरी करने वालों से सावधान रहें। मुलायम ने कहा कि चुनाव नजदीक है और सपा के लिए बड़ी चुनौतियां हैंं हमें उनका मुकाबला करना है।

और क्‍या बोले मुलायम

-आज ऐसे मौके पर जनसभा हो रही है जब चुनाव है।

-आप सभी समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत दिलाने का काम करना।

-सपा कार्यकर्ता अनुशासित होकर कार्य करें।

-आगे चलके नौजवानों को पार्टी संभालना है हम लोग हमेशा नहीं रहेंगे।

-नौजवानों को भाषा समझनी चाहिए मीठी बाणी बोलना चाहिए।

-कुछ लोग नारे लगा रहे हैं जो मजी है वो बोल रहे हैं सब एक दूसरे के लिए नारे लगा रहे हैं।

-हर कार्यकर्ता को सिर्फ समाजवादी पार्टी के लिए काम करना चाहिए।

-समाजवादी पार्टी की स्‍थपना गाजीपुर में हुई थी

-गाजीपुर में लोहिया जी ने सोशलिस्‍ट पार्टी बनवाई थी।

-हिंदुस्‍तान की जनता सबसे ज्‍यादा समझदार है।

-समाजवादी पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव आज गाजीपुर में रैली कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री 'समाजवादी रथ यात्रा' के जरिए चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके हैं। पारिवारिक कलह के चलते मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ में होने वाली रैली को रद्द करना पड़ा था।

ख़बरों की मानें तो सपा ने इस रैली में भीड़ जुटाने जुटाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। बता दें कि यह रैली उसी आरटीआई मैदान में आयोजित की जा रही है, जहां एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने अपनी परिवर्तन रैली को संबोधित किया था। बताया जा रहा है कि आज पूरा गाजीपुर समाजवादी झंडों से पटा पड़ा है। सुबह से ही लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिवपाल यादव के साथ इस रैली की तैयारी पूर्वांचल के सभी जिलों के विधायकों मंत्रियों को सौंपी गई है।

-आज ऐसे मौके पर जनसभा हो रही है जब चुनाव है।

-आप सभी समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत दिलाने का काम करना।

-सपा कार्यकर्ता अनुशासित होकर कार्य करें।

-आगे चलके नौजवानों को पार्टी संभालना है हम लोग हमेशा नहीं रहेंगे।

-नौजवानों को भाषा समझनी चाहिए मीठी बाणी बोलना चाहिए।

-कुछ लोग नारे लगा रहे हैं जो मजी है वो बोल रहे हैं सब एक दूसरे के लिए नारे लगा रहे हैं।

-हर कार्यकर्ता को सिर्फ समाजवादी पार्टी के लिए काम करना चाहिए।

-समाजवादी पार्टी की स्‍थपना गाजीपुर में हुई थी

-गाजीपुर में लोहिया जी ने सोशलिस्‍ट पार्टी बनवाई थी।

-हिंदुस्‍तान की जनता सबसे ज्‍यादा समझदार है।

-

-समाजवादी पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव आज गाजीपुर में रैली कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री 'समाजवादी रथ यात्रा' के जरिए चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके हैं। पारिवारिक कलह के चलते मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ में होने वाली रैली को रद्द करना पड़ा था।

ख़बरों की मानें तो सपा ने इस रैली में भीड़ जुटाने जुटाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है। बता दें कि यह रैली उसी आरटीआई मैदान में आयोजित की जा रही है, जहां एक हफ्ते पहले पीएम मोदी ने अपनी परिवर्तन रैली को संबोधित किया था। बताया जा रहा है कि आज पूरा गाजीपुर समाजवादी झंडों से पटा पड़ा है। सुबह से ही लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिवपाल यादव के साथ इस रैली की तैयारी पूर्वांचल के सभी जिलों के विधायकों मंत्रियों को सौंपी गई है।



Next Story