मुलायम बोले- अखिलेश रहेंगे CM, बर्खास्त मंत्रियों पर वही लेंगे फैसला

aman
By aman
Published on: 25 Oct 2016 8:46 AM GMT
मुलायम बोले- अखिलेश रहेंगे CM, बर्खास्त मंत्रियों पर वही लेंगे फैसला
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) में चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मुलायम सिंह बोले, 'मैं हमेशा लोहिया के सिद्धांतों पर चलता रहा हूं। गांव गाव जाकर मैंने जनसंपर्क किया। लोगों के साथ उनके सुख-दुख में सरीक रहा। बड़ी मेहनत से यह पूरी पार्टी मैंने बनाई है। हमारा कुनबा एक है पार्टी एक है पूरा परिवार एक है। हम कभी अलग नहीं हो सकते हैं। अखिलेश शिवपाल दोनों एक हैं।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव् , बर्खास्त मंत्री ओम प्रकाश सिंह, नारद राय, शादाब फातिमा, मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति , अम्बिका चौधरी, सपा कार्यकारणी सदस्य दीपक मिश्रा, अशोक वाजपेयी, आशू मालिक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें ...बेटेे का दर्दः वायरल हो रहा अखिलेश की भावुक स्‍पीच, फूट-फूटकर रोए CM समर्थक

आगे की स्लाइड में पढ़ें अमर सिंह यादव पर क्या बोले मुलायम ...

कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं

मुलायम ने कहा कि बाहर के कुछ षड्यंत्रकारी लोग हैं जो जबरन अमर सिंह को बीच में ला रहे हैं। हर आदमी को सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश की। जनता के कल्याण के लिए काम किया है पूरे राजनीतिक जीवन में जनता ने राजनीति की ऊंचाई पर पहुंचाया है। मेरे लिए सब कुछ जनता है और मैं उसके लिए समर्पित हूं।

पार्टी से नहीं बाहर होंगे अमर सिंह

मुलायम ने अमर सिंह पर पूछे गए सवाल पर कहा, कि उन्हें पार्टी से नहीं निकला जाएगा। अमर सिंह के खिलाफ साजिश करने वालों का कोई जनाधार नहीं है।

ये भी पढ़ें ...सपा सुप्रीमो से मुुलाकात के बाद बोले शिवपाल, नेता जी सब ठीक कर देंगे

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले मुलायम ...

जनता से जुड़ा हूं

गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क किया है। उनके दुःख-दर्द को दूर करने का हर संभव प्रयास किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से समाजवादी विचारधारा के अनुसार काम करने की अपील करता हूं। मुलायम बोले-

-हमारा परिवार एक है पार्टी एक है

-पूरे नेता कार्यकर्ता एक हैं

-परिवार पार्टी सब एक हैं

-कहा अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हैं।

ये भी पढ़ें ...आखिर मुलायम के सामने गले मिले अखिलेश-शिवपाल, मिलकर काम करने को तैयार

आगे की स्लाइड में पढ़ें रामगोपाल पर क्या बोले मुलायम ...

'मैं उनकी बात का महत्व नहीं देता हूं'

पार्टी से बर्खास्त रामगोपाल यादव के बयान पर पूछे गए सवाल पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा, कि मैं उनकी बात का महत्व नहीं देता हूं।'

बर्खास्त मंत्रियों का फैसला सीएम करेंगे

बर्खास्त मंत्रियों की वापसी का फैसला सीएम अखिलेश करेंगे। अगला सीएम कौन होगा इस पर मुलायम ने कहा, 'यह बहुमत आने के बाद हम बताएंगे।'

ये भी पढ़ें ...पहली बार सामने आया मुलायम का दर्द, बोले- मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं अखिलेश

आगे की स्लाइड में पढ़ें मुलायम सिंह पर क्या बोले थे रामगोपाल ...

समाजवादी पार्टी में चल रही आंतरिक कलह के बीच पार्टी से बाहर किए गए प्रो. रामगोपाल यादव ने मुलायम के बयान पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी थी। रामगोपाल ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव ने जो कहा, वो एक नॉनसेंस स्टेटमेंट है। मुलायम को ये कहने से पहले एक बार सोचना चाहिए था।

सोमवार को मुलायम ने अखिलेश को फटकार लगाते हुए कहा था “अमर सिंह और शिवपाल को मैं कभी अलग नहीं कर सकता। उन्होंने मुझे सजा से बचाया, नहीं तो आज मैं जेल में होता। अमर सिंह के मुझ पर एहसान हैं मैं उसे कभी भुला नहीं सकता।”

ये भी पढ़ें ...मुलायम के बयान पर राम गोपाल का पलटवार, अमर सिंह ने नेताजी को कैसे बचाया?

और क्या बोले थे राम गोपाल

-क्या नेताजी ये कहना चाहते हैं कि अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई को मैनेज कर लिया?

-अमर सिंह एक एमएलए तक नहीं जिता पाए हैं। ईश्‍वर उनका भला करे।

-जनता की निगाह में अपराध हुआ है। मुलायम सिंह यादव ने जो कहा, वो एक नॉनसेंस स्टेटमेंट है।

-उनको कहने से पहले सोचना चाहिए था कि वो क्या कहना चाहते हैं।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें गैराें ने नहीं अपनों ने ही किया अखिलेश का सरेआम अपमान…

सपा में चल रही मीटिंग झगड़े से शुरू होकर झगड़े पर ही खत्‍म हो गई। सोमवार को मीटिंग में अचानक माहौल बिगड़ा और शिवपाल-अखिलेश के बीच धक्‍का मुक्‍की शुरू हो गई। नेताजी की मौजूदगी में सीएम अखिलेश से मंच पर माइक छीन लिया गया। उन्‍हें बोलने नहीं दिया गया । पार्टी कार्यालय में शिवपाल ने सीएम अखलेश को धक्का दे दिया। नाराज अखिलेश समर्थकों ने सपा ऑफिस के बाहर आशू मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें ...अमर सिंह ने रामगोपाल को बताया ‘नपुंसक’, कहा- झगड़ा लगाकर मुझे क्या मिलेगा

अखिलेश यादव गुस्‍से में सपा कार्यालय से बाहर निकले। वह अपने आवास पर पहुंचे। पेपर में छपी एक खबर को ले‍कर यह पूरा विवाद हुआ है। मुख्‍यमंत्री और शिवपाल केे बीच भी नोकझोक हुई है। सपा कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है।

अखिलेश ने क्‍या कहा

-अमर सिंह ने मेरे बारे में लिखवाया कि मैं औरंगजेब हूं और नेताजी शाहजहां हैं।

-टाइम्स आॅफ इंडिया में पहले पन्ने पर लगवाया और यह आशू मलिक ने ….इतना कहते ही उनसे माइक छीन लिया गया ।

-शिवपाल यादव ने माइक लेकर कहा कि मुख्‍यमंत्री झूठ बोल रहे हैं।

-इसके बाद अखिलेश समर्थक नारेबाजी करने लगे और सीएम वहां से बाहर निकल गए।

पार्टी दफ्तर के बाहर सीएम अखिलेश के समर्थकों ने की नारेबाजी ...

cm

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story