TRENDING TAGS :
अखिलेश के सदस्यता अभियान पर मुलायम का तंज, अब तो हमें भी पार्टी की मेंबरशिप लेनी पड़ेगी
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव शनिवार (15 अप्रैल) को अपने आवास इटावा पहुंचे। हम भी अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं। हमे भी सदस्यता लेनी पड़ेगी। मुलायम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र भी पार्टी में बिना पद के काम करते थे।
इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव शनिवार (15 अप्रैल) को अपने आवास इटावा पहुंचे। मुलायम ने कहा कि अब तो हम भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। हमें भी पार्टी की मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। मुलायम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र भी पार्टी में बिना पद के काम करते थे।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश पर गुस्सा बनकर फूटा मुलायम का दर्द, कहा- जो बाप का न हुआ, किसी और का क्या होगा
मुलायम ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। मोदी-मोदी कहकर मोदी जीत गए। इससे पहले हम भी पूर्ण बहुमत से जीते थे। परिवार में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। अभी हमारा गठबंधन किसी से नहीं हो रहा है। मुलायम ने कहा कि उनके भाई शिवपाल यादव भी कोई पार्टी नहीं बना रहे हैं।
मुलायम ने कहा कि अब समय आ गया कि हमें पाकिस्तान को करारा जबाब देना पड़ेगा। कश्मीर मुद्दे पर मुलायम ने कहा कि हमारे सैनिक पिट रहे हैं। हमें यह रोकना होगा।
यह भी पढ़ें ... योगी ने बना दी बुआ-भतीजे की जोड़ी! अखिलेश बोले- झूठ के खिलाफ गठबंधन को तैयार
बता दें, कि यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (15 अप्रैल) को पार्टी के सदस्यता अभियान के बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। सदस्यता अभियान का कार्यक्रम पहले से तय था। बड़े पैमाने पर लोगों ने सदस्यता लेना शुरू की है। सदस्यता अभियान 2 महीने तक चलेगा। इससे सभी वर्गों तक पहुंचने की कोशिश होगी।
सदस्य बनाने के साथ ही काम और नीति बनाने का मौका भी मिलेगा। जनता से चुनाव बाद के हालात का पता चलेगा। हर विधानसभा और बूथ स्तर तक सदस्य बनाएंगे। पार्टी मिस कॉल और सोशल मीडिया से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर उन्हें का सदस्य बनाएगी। अखिलेश ने कहा कि यूपी के बाहर भी सदस्यता अभियान चलाएंगे। इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा।
यह भी पढ़ें ... लो भई! अखिलेश, डिंपल भी बन गए सपा सदस्य, बना दिया ड्रेसकोड
अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी के झूठ के खिलाफ गठबंधन को भी तैयार हैं। बता दें कि मायावती ने भी गठबंधन की बात कही थी। अखिलेश ने कहा कि हम झूठ के खिलाफ हमेशा ही गठबंधन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी ये कहा था और अभी भी कह रहे हैं। देशहित में जब भी कोई गठबंधन बनेगा उसमें समाजवादी पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।