×

शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या, बेटे ने लिखा- 'मैंने मां को मारा'

शीना बोरा मर्डर केस की जांच में शामिल मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी की आज बुधवार (24 मई) की सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई।

sujeetkumar
Published on: 24 May 2017 10:59 AM IST
शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या, बेटे ने लिखा- मैंने मां को मारा
X

मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस की जांच में शामिल मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार की पत्नी की आज बुधवार (24 मई) की सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से उनका बेटा और परिवार का एक सदस्य घर से गायब है। दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे के द्वारा लिखा गया एक नोट भी घर से बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, 'मैंने मां को मार दिया, मैं थक चुका था'।

घर में मिला शव

मुंबई के सांताक्रुज वेस्ट इलाके में रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार की पत्नी का उनके ही घर में शव मिला है। मुंबई पुलिस के तेज तर्रार इंस्पेक्टर गणेश्वर गानार चर्चित शीना मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रहे थे। वो मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पर तैनात थे, जहां शीना मर्डर का केस दर्ज कराया गया है।इनकी जांच के आधार पर ही मर्डर मिस्ट्री की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। वारदात के बाद गणेश्वर पूरी तरह स्तब्ध हैं।

गले पर चोट के निशान मिले

गणेश्वर गानार के मुताबिक जब वो अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था, उनके चारों तरफ खून बह रहा था। उनके गले पर चोट के निशान भी थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें...सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिर करारा जवाब, सीमा पर भारतीय सेना ने पाक चौकियों को उड़ाया

शीना बोरा मर्डर केस

मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस में पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद हैं। साल 2012 में शीना की हत्या कर दी गई थी। उसका शव जंगल में ले जाकर दफनाने की कोशिश की गई थी। मामले में इंद्राणी के पूर्व पति और ड्राइवर भी आरोपी हैं। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई की स्पेशल सीबीआई अदालत ने शीना बोरा मामले की अगली सुनवाई 12 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश महाजन का तबादला औरंगाबाद सत्र अदालत में कर दिया गया है।

अगली तारीख में नए जज मामले की सुनवाई करेंगे। इस साल मार्च में सीबीआई कोर्ट ने अनुमोदक और पहले गवाह, श्यामवर राय की कोर्ट में अनुपस्थिति के कारण सुनवाई स्थगित कर दी थी। वो इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर हैं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story