TRENDING TAGS :
ट्रेन हादसा: गेटमैन का आॅडियो वायरल, बस लापरवाही..लापरवाही
मेरठ: मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम हुए रेल हादसे में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे से संबधित एक आॅडियो सामने आया है, जिसमें हादसे को लेकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर तैनात गेटमैन और एक रेलवे वर्कर की बात हो रही है।
https://soundcloud.com/newstrack-english/aud-20170820-wa0012-audio-cuttercom
क्या है पूरा मामला
-कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे के संबंध में हो रही बातचीत में गेटमैन बात कर रहा है कि पटरी पहले से टूटी हुई थी। लेकिन सही काम नहीं किया जा रहा था।
-आॅडियो में बातचीत हो रही है कि पटरी काटी गई थी। लेकिन उसे जोड़ा नहीं गया। काम करने की बजाय उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया।
-आॅडियो से साफ जाहिर है कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ही यह हादसा सामने आया।
-काम करने वाले व्यक्तियों ने अपनी मशीन वहीं छोड़ दी और चले गए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
जेई ने बंद किया अपना फोन
-वायरल आॅडियो में गेटमैन बात कर रहा है कि पटरी जोड़ी नहीं गई थी, जबकि ट्रेन के आने का समय था। ना ही कोई सिग्नल दिया गया। वहां झंडा भी नहीं लगाया गया।
-आरोप है कि रेलवे के कर्मचारी साइट पर आते हैं, लेकिन काम नहीं करते। वह बैठे रहते हैं।
-बातचीत में बताया जा रहा है कि नया जेई आया है। पुराने कर्मचारी उनकी बात नहीं मानते हैं।
-हादसे के बाद गेटमैन बातचीत में कह रहा है कि हादसे के बाद ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन, लोहार और जेई फरार हो गए। जेई ने अपना फोन भी बंद कर लिया है।
ऑडियो टेप की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता। रेलवे ने भी इसकी जांच कराने की बात कही है।
नोट: इस वायरल ऑडिओ की पुष्टि newstrack.com नहीं करता है।