×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी बोले- यूपी में बदमाशों के 2 ठिकाने, जेल या यमराज के पास

Gagan D Mishra
Published on: 18 Nov 2017 4:33 PM IST
योगी बोले- यूपी में बदमाशों के 2 ठिकाने, जेल या यमराज के पास
X

मुजफ्फरनगर: निकाय चुनाव प्रचार में जुटे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर में एक जनसभा की और मंच से बदमाशों को चेतावनी दे डाली। योगी ने कहा कि प्रदेश के बदमाश या तो जेल में होंगे या यमराज के पास।

यह भी पढ़ें...राग – ए- दरबारी: कहीं और से तो नहीं चल रही योगी की सरकार!

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में अब कानून व्यवस्था पटरी पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले यहां व्यापरियों का अपरहण होता था, हत्या और लूट होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर बदमाशों ने ऐसा करने की सोची भी तो या तो वो जेल में होंगे या यमराज के पास।

सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में पूरे राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए हर जनपद गोरखपुर है, पूरा प्रदेश एक परिवार है और विकास में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पीछे नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें...हंसे योगी, कहा- सुबह-शाम सीता-राम जपते रहें, इसलिए दिया ऐसा प्रत्याशी

उन्होंने जनसभा में बोलते हुए कहा कि, शहर में किसी रेहड़ी वाले को उजाड़ा नहीं जाएगा। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जाम से निजात दिलाई जाएगी। सफाई और पेयजल के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। सरकार इसके लिए पहले ही सर्वे पहले करा चुकी है। रेहड़ी वालों को हटाने से पहले उनका पुनर्वास किया जाएगा।

बता दें कि यूपी में 22 नवंबर से निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो रही है। अयोध्या से चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के बाद वो प्रचार के लिए शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे थे।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story