×

बदमाशों ने मरा समझकर छोड़ा,पत्‍नी ने कहा-बिहार में पहले भी हुआ था अटैक

Newstrack
Published on: 14 May 2016 9:34 AM GMT
बदमाशों ने मरा समझकर छोड़ा,पत्‍नी ने कहा-बिहार में पहले भी हुआ था अटैक
X

वाराणसी: बिहार के बक्सर में ट्रेन में बदमाशों के अटैक से जीआरपी में तैनात यूपी के कॉन्‍सटेबल अभिषेक सिंह की मौत हो गई वहीं नदलाल यादव का इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। आॅपरेशन थिएटर के बाहर घायल नंद लाल की पत्नी ने रोते हुए बताया कि मेरे पति को मरा समझकर बदमाश भाग गए थे। उसने बताया कि एक दिन पहले भी उनके पति के साथ बिहार में मारपीट हुई थी।

यह भी पढ़ें... बिहार में जंगलराज? आदित्य के बाद अब बीच बाजार पत्रकार का मर्डर

मरा समझकर भागे थे बदमाश

-नंदलाल की हालत अभी खतरे से बाहर है,लेकिन अभी उसका इलाज चल रहा है।

-उसकी पत्नी ने बताया की पति की हालत देखकर मैं बहुत घबराई हुई हूं।

-मेरी उनसे बात हुई है उन्होंने बताया है कि बदमाश ट्रेन के अंदर आए और अधाधुंध गोली चलाने लगे।

यह भी पढ़ें...वाराणसीः रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का बयान, बिहार में जंगलराज है

-उन्होंने मुझे मरा हुआ समझकर भाग गए।

-नंदलाल की पत्नी ने ये भी बताया की एक दिन पहले भी बिहार के बक्सर में मेरे पति के साथ मारपीट हुई थी

-पत्नी ने ये भी कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है

बीएचयू ट्रामा सेंटर के चीफ सुप्रीटेंडेंट ने कहा

-नंदलाल अभी खतरे से बाहर हैं उनके बोन का आॅपरेशन चल रहा है।

-खून बहुत निकल गया है हमलोग इलाज में जुटे हुए हैं।

-घायल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्‍होंने बोलेने से इनकार कर दिया।

रेल मंत्री ने क्‍या कहा

-इस मामले पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ये सब बिहार में जंगलराज के कारण हो रहा है।

-हमें इसकी उम्मीद चुनाव के पहले से ही थी पर बिहार की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है।

क्‍या है पूरा मामला

-जीआरपी के दो जवान मुगलसराय बक्सर डीएमयू पैसेंजर को एस्कार्ट करते हुए मुगलसराय से बक्सर जा रहे थे।

-शुक्रवार की रात के दस बजे के करीब ट्रेन बिहार के चौसा और बक्सर के बीच पहुंची।

-ट्रेन में सवार हमलावरों ने दोनों सिपाहियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

-इसमें सिपाही अभिषेक सिंह की मौत हो गई और नंदलाल यादव घायल हो गए।

-ट्रेन पवनी हाल्ट स्टेशन पर पहुंची और हमलावर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।

-मृत जवान अभिषेक बलिया और घायल नंदलाल यादव आजमगढ़ के रहने वाले हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story