TRENDING TAGS :
बिगड़े बोल के बाद : जाधव मसले पर बयान से पलटे सपा सांसद
एक तरफ भारत कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की करतूत को अमानवीय बता रहा है वही एक नेता ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान के सुर में सुर मिलकर बोल रहे हैं। समाज
नईदिल्ली:एक तरफ भारत कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की करतूत को अमानवीय बता रहा है वहीँ एक नेता ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान के सुर में सुर मिलकर बोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल के हालिया बयान पर विवाद हो गया है जिसमे उन्होंने कहा की पाक कुलभूषण जाधव को आतंकवादी मानता है और उसी तरह व्यवहार कर रहा है।
नरेश अग्रवाल ने बाद में इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। अग्रवाल ने सफाई दी कि मैंने कहा था सिर्फ कुलभूषण नहीं, पाकिस्तान की जेल में बंद बाकी हिंदुओं का मुद्दा भी उठाना चाहिए। हालांकि, अग्रवाल किसी एजेंसी को अपने ऐसे बयान से इनकार कर रहे हैं, लेकिन न्यूज एजेंसी ने उनके बयान का जो वीडियो जारी किया है, उसमें वो ऐसा बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अग्रवाल ने कहा है कि वो कल राज्यसभा में इस पर बयान देंगे।
नरेश अग्रवाल ने कहा है, 'अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे।' इससे आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत में कोई आतंकवादी हो, तो उसके साथ भी ऐसे ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। नरेश अग्रवाल ने कहा, 'हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए।' समाजवादी पार्टी के नेता ने इसके बाद ये भी कहा कि पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।
दरअसल यह पहला मामला नहीं है जब सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कोई कोई विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वे हिन्दू देवी देवताओं पर उलूल जुलूल बयान दे चुके हैं इतना ही नहीं वे राज्यसभा में भांडगिरी जैसे चलताऊ शब्द का प्रयोग कर चुके हैं जिस पर उनकी बहुत ही किरकिरी हुई और बाद में उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी। उनके हालिया बयान को वर्तमान राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालाँकि उनके इस बयान की चौतरफा निंदा भी शुरू हो गयी है।