×

VIDEO: तब मुलायम देख रहे थे डांस, अब IPS मैदान में पीते रहे शराब

Admin
Published on: 5 April 2016 8:28 PM IST
VIDEO: तब मुलायम देख रहे थे डांस, अब IPS मैदान में पीते रहे शराब
X

बिजनौर: डिप्टी एसपी तंजील अहमद की हत्या मामले में अब राजनीती गरमाने लगी है। मंगलवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी तंजील के घर पहुंचे। उन्होंने एनआईए अधिकारी की हत्या के लिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला।

-नसीमुद्दीन ने कहा-प्रदेश में जंगल राज है। अखलेश यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

-डिप्टी एसपी की शहादत पर अधिकारी (आईपीएस) लखनऊ में जश्न मना रहे थे। क्रिकेट के मैदान पर ही शराब पी रहे थे।

-इसी तरह प्रतापगढ़ में सीओ जिया-उल-हक की हत्या हुई थी तब भी मुलायम सिंह के जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित और सलमान खान नाच रहे थे।



Admin

Admin

Next Story