×

NIA की छापेमारी में ISIS के 11 संदिग्ध गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा

By
Published on: 29 Jun 2016 10:02 AM GMT
NIA की छापेमारी में ISIS के 11 संदिग्ध गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा
X

हैदराबाद: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह हैदराबाद में एक के बाद एक छापेमारी कर आतंकी संगठन आईएसआईएस लिंक के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी इसी आरोप में छह अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खुफिया जानकारी के आधार पर एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह आंध्र की राजधानी के करीब 9 जगहों पर छापेमारी की। स्थानीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभि‍यान अब भी जारी है। हिरासत में लिए गए युवकों की उम्र 20 साल के करीब है।

हथि‍यारों के साथ 25 मोबाइल फोन भी बरामद

-एजेंसी ने गिरफ्तार पांचों लोगों से पूछताछ की।

-इनके बयान के बाद ही हिरासत में लिए छह लोगों से भी पूछताछ की गई।

-छापेमारी में इन युवकों के पास से 15 लाख रुपए, 25 मोबाइल फोन, एक एयरगन, एयरगन की ट्रेनिंग के लिए टारगेट, बम बनाने के लिए नट बोल्ट, नाइट्रेट कैमिकल और आईईडी बरामद हुए।

शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल थे निशाने पर

-एनआईए से जुड़े सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए युवक हैदराबाद में कई जगहों पर धमाके की योजना बना रहे थे।

-आतंकी संगठन के निशाने पर शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल आदि थे।

-एजेंसी के लोग बता रहे हैं कि छापेमारी में जितनी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं, उसे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी।

Next Story