TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के सम्मान में अफगानिस्तान मेंं राष्ट्रीय शोक दिवस

suman
Published on: 10 Jun 2017 10:21 AM IST
आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के सम्मान में अफगानिस्तान मेंं राष्ट्रीय शोक दिवस
X

काबुल: अफगानिस्तान सरकार ने हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के सम्मान में शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी काबुल, हेरात और खोस्त प्रांतों में हाल ही में हुए हमलों में कई लोग मारे गए थे और कई घायल हुए।

पीड़ितों के सम्मान में राष्ट्रपति भवन की मस्जिद में और देशभर में प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही राष्ट्रीय शोक के तौर पर गृह मंत्रालय और अन्य देशों में स्थित अफगान दूतावासों में राष्ट्रध्वज आधे झुके रहेंगे।

काबुल में 31 मई को हुए घातक हमले में 150 लोग मारे गए और 400 से अधिक घायल हुए थे। इसके बाद तीन जून को काबुल में ही एक अन्य हमले में सीनेटर एजादियार के बेटों के अंतिम संस्कार के दौरान तीन बम विस्फोट हुए, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

सौजन्य: आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story