×

फोटोज लेते समय हाथ से छूटा मोबाइल तो चलती ट्रेन से कूदी नेशनल प्लेयर

Admin
Published on: 12 Feb 2016 4:45 PM IST
फोटोज लेते समय हाथ से छूटा मोबाइल तो चलती ट्रेन से कूदी नेशनल प्लेयर
X

बिजनौर: पटना में नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही एक प्लेयर मोबाइल गिरने पर सुपरफास्ट हिमगिरि ट्रेन से कूद पड़ी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल वह मोबाइल उसका नहीं था। वह किसी फैमिली मेंबर से मांग कर लाई थी।

कैसे हुआ हादसा

-जम्मू से हावड़ा जानेवाली सुपर फास्ट हिमगिरि ट्रेन से 12 प्लेयर पटना जा रहीं थीं।

-दल में जम्मू किश्तवाड़ निवासी लीला नामक प्लेअर भी थी।

-वह चलती ट्रेन में मोबाइल से बाहर के फोटोज खींच रही थी।

-नजीबाबाद-नगीना के बीच उसका मोबाइल हाथ से छूटकर गिर गया।

हादसे के बाद हॉस्पिटल में बैठीं खिलाड़ीं। हादसे के बाद हॉस्पिटल में बैठे प्लेयर

टीम के प्लेयर गमगीन

-खिलाड़ी को जंगल में काम कर रहे लोगों ने नगीना हॉस्पिटल पहुंचाया।

-गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

-साथी प्लेयर के चोट लगने के कारण टीम के सभी मेंबर गमगीन है। सभी हॉस्पिटल में ही उसकी देखरेख कर रही हैं।



Admin

Admin

Next Story