×

पाकिस्तान : शरीफ को 10 साल, बेटी मरियम को 7 साल की सजा

Rishi
Published on: 6 July 2018 6:25 PM IST
पाकिस्तान : शरीफ को 10 साल, बेटी मरियम को 7 साल की सजा
X

इस्लामाबाद : कोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को एवनफील्ड भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई। वहीं नवाज की बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने नवाज और मरियम पर 80 लाख पाउंड (73 करोड़ रुपये), 20 लाख पाउंड (18.2 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही कोर्ट ने नवाज के दामाद सफदर को एक साल की सजा सुनाई है।

ये भी देखें : नवाज ने सऊदी अरब में निर्वासन के लिए कोई समझौता नहीं किया : मरियम

नवाज और उनकी बेटी लंदन में हैं, जहां उनकी बेगम कुलसुम नवाज के कैंसर का इलाज चल रहा है।

फैसले के बाद नवाज के भाई शाहबाज शरीफ ने कहा, 'हम न्याय के लिए सभी कानूनी और संवैधानिक रास्ते चुनेंगे। नवाज शरीफ हमेशा बहादुरी से लड़े हैं।'

ये भी देखें : शरीफ ने खोजा अपने जैसा! भावी अंतरिम PM पर 220 अरब के घोटाले का आरोप

पूर्व पीएम के वकील ने 2 से 9 जुलाई तक पेशी से छूट की अपील दायर की थी, लेकिन उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। नवाज और मरियम को 27 जून को पाकिस्तान लौटना था, लेकिन वे लौटे नहीं हैं।

शरीफ परिवार के विरुद्ध नैशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो में भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज हैं।

आपको बता दें, एवनफील्ड प्रॉपर्टीज, गल्प स्टील मिल्स और अल-अजीजा स्टील मिल्स से जुड़े केस में पूर्व पीएम के परिवार के खिलाफ गत वर्ष 14 सितंबर से सुनवाई चल रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story