TRENDING TAGS :
ली केकियांग दोबारा चीन के प्रधानमंत्री निर्वाचित
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश ने 2023 तक पांच वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए ली (62) के नाम पर मुहर लगा दी।
बीजिंग: नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश ने 2023 तक पांच वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए ली (62) के नाम पर मुहर लगा दी।
ली 2013 से इस पद पर आसीन थे। वह वेन जियाबावो के स्थान पर प्रधानमंत्री बने थे।
एनपीसी ने रविवार को झू कियांग को 2023 तक के लिए सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट का दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही काओ जियानमिग के स्थान पर झांग जुन को सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटेरोट के प्रोक्यूरेटर जनरल पद पर नियुक्त किया।
भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नवगठित सरकारी संस्था राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के प्रमुख के तौर पर यांग शियाडू को नामांकित किया गया है।
कांग्रेस ने शू किलियांग और झांग यूशिया को केंद्रीय सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष चुना है।
गौरतलब है कि एनपीसी ने शनिवार को शी जिनपिंग को दूसरी बार देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया था जबकि उनके सहयोगी वांग किशान को उपराष्ट्रपति बनाया गया।